Latest News

"उत्तराखण्ड में वन/खनन माफिया की मौज" संकट में वन्यजीव,वनक्षेत्र और नदियां- नींद में सरकार"


देवभूमि उत्तराखंड में एक तरफ वन प्रभाग लैंसडौन से हटाए गए और देहरादून मुख्यालय से अटैच किये गए डीएफओ दीपक सिंह सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल सरकार पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤…जय शर्मा

हरिद्वार(अजय शर्मा) देवभूमि उत्तराखंड में एक तरफ वन प्रभाग लैंसडौन से हटाए गए और देहरादून मुख्यालय से अटैच किये गए डीएफओ दीपक सिंह सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल सरकार पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी और वन प्रभाग हरिद्वार के डीएफओ धर्मसिंह मीणा के खिलाफ उनके ही अधीनस्थ वनकर्मी और वनकर्मियों के संगठन करीब एक माह से प्रदेश में आंदोलन कर अब पूरे प्रदेश में कार्य वहिष्कार की धमकी दे आंदोलन जारी रखे हुए हैं इससे वन/खनन माफिया की मौज आ गई है माफिया बेख़ौफ़ होकर पोकलैंड व जेसीबी मशीन से वन/नदियों का सीना चिर अबैध खनन कर वन्यजीवों का भी शिकार कर रहे हैं। इससे वन क्षेत्र,नदियों और वन्यजीवों पर खतरे का बादल मंडरा रहे हैं इसके बाद भी सरकार नींद में सो रही है।

Related Post