Latest News

जिलाधिकारी के साथ मूक बधिरजनो और दिव्यांगजनो की मतदान को लेकर बैठक


शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के निर्देशानुसार जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार रोशनाबाद में दिव्यांगजनों के साथ बाधामुक्त एवम सुगम्य मतदान हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार। शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के निर्देशानुसार जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार रोशनाबाद में दिव्यांगजनों के साथ बाधामुक्त एवम सुगम्य मतदान हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि मूक बधिर और दिव्यांगजन चुनाव में मतदान कैसे करे, इसके लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले एक कैंप करने और दिव्यांगजनो को प्रशिक्षण देने की बात कही। मूक बधिर और दिव्यांगजनो द्वारा कई सुझाव जिलाधिकारी को दिए गया दिए गए। बैठक में प्रशासन की ओर से मूक बधिरों के लिए कोई इंटरप्रेटर नही है। जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति के सदस्य संदीप अरोड़ा और देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा की ओर से यह मामला उठाया गया। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार ने सोनिया अरोड़ा को कहा कि आप इंटरप्रेटर तो है। इस पर सोनिया अरोड़ा ने कहा कि विभाग में इंटरप्रेटर की नियुक्ति की आवश्कता है। किसी भी विभाग में नियुक्ति नहीं है। डीएम ने ये कहा कि सभी को मतदान के दिन मास्क लगाना अनिवार्य है अन्यथा महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। इस पर सोनिया अरोड़ा कहा कि हमारी संस्था की ओर से जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति की कई बैठको में मूक बधिरों और उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के लिए ट्रांसपेरेंट मास्क की मांग की गई थी डेढ़ साल हो हुए अभी तक मास्क उपलब्ध नहीं कराया गया।

Related Post