Latest News

खनन नीति पर हाईकोर्ट की रोक सरकार से मांगा जवाब, धामी सरकार खनन प्रेमी, अपनों को पहुंचा रही फायदा: हेमा भंडारी


आप प्रवक्ता हेमा भंडारी ने माननीय उच्च न्यायालय का आभार जताते हुए न्यायालय द्वारा राज्य सरकार की 28 अक्टूबर 2021 की खनन नीति पर रोक लगाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम माननीय उच्च न्यायालय का हार्दिक स्वागत करते हैं जिसने धामी सरकार के खनन प्रेम पर अंकुश लगाने का काम किया है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

07 जनवरी,2021 हरिद्वार आज आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान आप प्रवक्ता हेमा भंडारी ने माननीय उच्च न्यायालय का आभार जताते हुए न्यायालय द्वारा राज्य सरकार की 28 अक्टूबर 2021 की खनन नीति पर रोक लगाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम माननीय उच्च न्यायालय का हार्दिक स्वागत करते हैं जिसने धामी सरकार के खनन प्रेम पर अंकुश लगाने का काम किया है। हेमा भण्डारी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार की खनन नीति को पूरी तरह दरकिनार करते हुए रोक लगा दी गई है और इस मामले में राज्य सरकार को 28 फरवरी तक जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं ,इससे पूर्णतया स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार की खनन नीति चुनाव से प्रेरित होकर बनाई गई थी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का खनन प्रेम जग जाहिर है कि कैसे मुख्यमंत्री अपना खनन प्रेम दिखाते हुए अवैध खनन पर चुप्पी साध लेते हैं और अपने मौखिक ऑर्डर देकर वो उन वाहनों को भी पुलिस के थानों से छुडवाने का काम करते हैं जो वाहन अवैध खनन का कार्य करते हैं। आम आदमी पार्टी पहले से ही राज्य सरकार की खनन नीति पर सवाल उठाती आयी है लेकिन आज हाई कोर्ट के आदेश से साबित हो गया कि धामी सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ खनन को बढ़ावा दिया है। इस दौरान जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती ने बताया कि उच्च न्यायालय का आदेश सरकार की खनन नीति को उजागर करता है। नैनीताल निवासी सत्येंद्र तोमर की दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय द्वारा आदेश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि धामी सरकार की खनन नीति में ना ही खनन नीति का पालन किया गया है और ना ही केंद्रीय मंत्रालय की अनुमति ली गयी । मात्र अपने चहेतों को आर्थिक लाभ पहुचाने और चुनावी लाभ लेने के लिए आनन फानन में ये नीति बनाई गई। लेकिन हाईकोर्ट के चाबुक ने सीएम के खनन प्रेम पर पानी फेरने का काम किया है। उन्हेांने आगे कहा कि अगर अब भी सरकार अवैध खनन और खनन नीति पर सही से अमल नहीं करती तो न्यायालय के अलावा आप पार्टी एक बार फिर मुखर होकर सडको पर उतरकर नदियों के सीनों को चीरने से रोकने का काम करते वालों के खिलाफ बडा प्रदर्शन करेगी। प्रेस वार्ता में हेमा भण्डारी, अनिल सती, शाह अब्बास मौजद रहे।

Related Post