Latest News

उत्तराखंड राज्य में कोरोना ग्राफ बढ़ा, 630 नए मामले, तीन कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा।


उत्तराखंड राज्य में तीसरी लहर के चलते प्रदेश में अब तक 630 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 7 महीनों में यह संख्या सबसे ज्यादा है। इससे पूर्व 4 जून 2021 को प्रदेश में संक्रमितओं की संख्या 892 थी।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 7 जनवरी (विकास शर्मा) उत्तराखंड राज्य में तीसरी लहर के चलते प्रदेश में अब तक 630 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 7 महीनों में यह संख्या सबसे ज्यादा है। इससे पूर्व 4 जून 2021 को प्रदेश में संक्रमितओं की संख्या 892 थी। राज्य में कोरोना से 3 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।जिसमें एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कालेज और हरिद्वार में एक मरीज ने दम तोड़ा है। वहीं, 128 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1425 पहुंच गई है। प्रदेश की रिकवरी पर 95.58 प्रतिशत है। प्रदेश में अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को 16214 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 12 जिलों में 630 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 268 संक्रमित मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, ऊधमसिंह नगर में 35, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 11, चंपावत में आठ, चमोली में पांच, टिहरी व पिथौरागढ़ में चार-चार, बागेश्वर जिले में एक संक्रमित मिला है। रुद्रप्रयाग जिले में कोई नया मामला नहीं मिला है। देश में अब तक 3.52 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 4 लाख 83 हजार 178 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3.65 लाख हो गया है।

Related Post