Latest News

रुद्रप्रयाग में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह


स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय आशा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में वर्ष 2021-22 के लिए श्रीमती पवित्रा (अगस्त्यमुनि) को सर्वश्रेष्ठ आशा व श्रीमती नीलम राणा (जखोली) को सर्वश्रेष्ठ आशा फेसिलिटेट का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि सर्वश्रेष्ठ ब्लाक समन्वयक का पुरस्कार ब्लाक जखोली के नाम रहा। ब्लाक सभागार अगस्त्यमुनि में आयोजित आशा सम्मेलन का शुभारंभ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 जनवरी, 2022, स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय आशा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में वर्ष 2021-22 के लिए श्रीमती पवित्रा (अगस्त्यमुनि) को सर्वश्रेष्ठ आशा व श्रीमती नीलम राणा (जखोली) को सर्वश्रेष्ठ आशा फेसिलिटेट का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि सर्वश्रेष्ठ ब्लाक समन्वयक का पुरस्कार ब्लाक जखोली के नाम रहा। ब्लाक सभागार अगस्त्यमुनि में आयोजित आशा सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरुणा बेंजवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कोविडकाल में आशाओं के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आशा अपने नाम की तरह स्वास्थ्य सेवा की आशा बनकर उभरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० बी०के० शुक्ला ने कहा कि आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं उन्होंने आशाओं को और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया व आशा घर सहित अन्य समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।

Related Post