Latest News

पाँच राज्यो में चुनाव की तारीखों का एलान


यूपी की 403 सीटों पर मतदान होगा 690 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव. सभी पार्टियां सिर्फ वर्चुअल रैली करेंगे. 15 जनवरी को हालात पर रिव्यू करेंगे. डिजिटर और वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार. जीत के बाद जश्न की इजाजत नहीं. चुनाव आयोग ने पदयात्रा, रोड शो पर लगाई पाबंदी.

रिपोर्ट  - à¥¤à¥¤à¤¨à¤°à¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤° पंडित।।

यूपी की 403 सीटों पर मतदान होगा 690 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव. सभी पार्टियां सिर्फ वर्चुअल रैली करेंगे. 15 जनवरी को हालात पर रिव्यू करेंगे. डिजिटर और वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार. जीत के बाद जश्न की इजाजत नहीं. चुनाव आयोग ने पदयात्रा, रोड शो पर लगाई पाबंदी. साइकिल रैली, बाइक रैली पर भी पाबंदी लगाई गई. नुक्कड़ सभाओं पर भी रोक लगाई गई. जीत के बाद जश्न की इजाजत नहीं. रात 8 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक. इस बार 18.34 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट. यूपी में 29% मतदाता पहली बार करेंगे मतदान. थर्मलस्कैनिंग, मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था. महिला वोटरों की भागीदरी बढ़ी. पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर बनाए जाएंगे. इस बार पांच राज्यों के चुनाव में कुल 18.34 करोड़ मतदाता हैं, इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैं. इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. इनमें से 11.4 लाख लड़कियां पहली बार वोटर बनीं हैं. यूपी में 7 चरणों में होंगे चुनाव. पहले फेज 10 फरवरी को वहीं आखिरी 7 मार्च को. 10 को आएगा परिणाम. *पहला चरण : 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी 2022 को वोटिंग* कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथवाल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, शिवालखास, सरधना, हस्थिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलना, हापुड़, गढमुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, श्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरैली, अतरौली, छारा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, माठ, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नार्थ, आगरा रुरल, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहगढ़, बाह. *सात चरणों में होगा मतदान:* *पहले चरण का मतदान-* शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा और अलीगढ. *दूसरा चरण-* सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर. *तीसरा चरण-* कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर. *चौथा चरण-* पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा. *पांचवा चरण-* श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज. *छठां चरण-* बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया. सातंवा चरण-* आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र.

Related Post