Latest News

मधुमक्खी डंक़ मारे तो कटवा लेना, कभी बीमार नहीं पड़ोगे

Click here to Subscribe


Brief News


चिकित्सा शास्त्र में प्राचीन भारतीयों की उपलब्धियां अधिक महत्वपूर्ण कही जा सकती हैं भारत के चिकित्सा तथा औषधी शास्त्र का इतिहास बहुत प्राचीन है प्राचीन भारतीयों ने एक सिद्धांत को अपनाया महाभारत में विवरण मिलता है कि एक बार भीम को दुर्योधन ने विष खिलाकर गहरे जल में फेंक दिया था तथा वहां अचेनावस्था में नाग लोक जा पहुंचा वहां सांपों के काटने से उसके शरीर में विष का प्रभाव दूर हो गया तथा वह तत्काल स्वस्थ हो गया इसी मैथर्ड को लेकर दिल्ली में मधुमक्खी के जहर से हो रहा है इलाज| मधुमक्खी का शहद चखने में जितना मीठा होता हैं और उसका डंक उतना ही दर्दनाक। लेकिन मधुमक्खी के डंक से शरीर की बिमारियां ठीक हो जाएँ तो बात ही क्या एसे ही चमत्कार कर रहे है दिल्ली के अनिल शर्मा जी के यहाँ आने वाले सैकड़ों गठिया, एवं अन्य बिमारियों से पीड़ित मरीजों का मधुमक्खी के डंक से इलाज कर कर रहे है और मरीज डंक मरवाकर वर्षों पुरानी बिमारियों से कुछ ही दिन में छुटकारा पा रहे है ..