Latest News

निःस्वार्थ भाव से कोराना से पीड़ित गरीबों के पेट की भूख मिटा रहे है

Click here to Subscribe


Brief News


कारोना महामारी से देश को बचाने के लिए सेवा कर रहे पुलिस के जवान डाॅकटर्स नर्स सफाई कर्मी और हर वो व्यक्ति जो अपनी जान पर खेलकर देश की सेवा कर रहा है इन सबके साथ-साथ उन्हें भी हमें सम्मान देना चाहिये जो निःस्वार्थ भाव से कोराना से पीड़ित गरीबों के पेट की भूख मिटा रहे है हमें सम्मान करना चाहिये ऐसी संस्थाओं का जो एसी कठिनाई के समय में अपनी जान जोखिम में डाल कर जगह-जगह भोजन व राशन वितरण कर सेवा कायों में लगे है, और इस आपदा के समय अपनी सेवा से लाखों करोडा़ें पीड़ितों को सहायता पहुंचा रहे है।।.. हरिद्वार में मंा मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने गरीबों की भूख मिटाने के लिए राशन की दो हजार किट कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और 500 किट आरएसएस को देकर पीड़ितों की सहायता की..मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची् से्वा है ऐसा सोचते है सेवा समिति हरिद्वार के पदाधिकारी कहते है जीव मात्र की निःस्वार्थ सेवा ही हमारा धर्म। है सेवासमिति मानव सेवा के कार्यों र्में विगत 101 वर्षों से समाज की सेवा कर रही है सस्था का कार्य काबिले तारीफ है तीर्थ नगरी में लावारिस मृतको का अन्तिम संस्कार निर्धन असहाय मृतको के आश्रितों को लकडी कफन देकर दाह सस्कार कराती है देश में इस आपात स्थिति के समय धन अथवा भोजन की व्यव्स्था करने के क्रम में रोजाना 1500 भोजन के पैकेट अधिकारियों की उपस्थिति में।।। गरीबों को वितरण कराते हैै..चमोली में कुछ प्रतिबंधों के साथ 04 मई से खुलेंगे जिले के सभी सरकारी दफ्तर शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों को 04 मई से खोले जाने के आदेश दिए है। शासकीय कार्यालयों को सुबह 10ः00 से सायं 4ः00 बजे तक खोले जायेंगें।।।।।।।।।।।।...चमोली। जिले में 764 लोग होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है। उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शनिवार को 37 गांवों में घर-घर जाकर 167 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मोबाइल चिकित्सा टीम मजदूरों का भी हेल्थ चैकअप कर रही है। वही बाहर से आए 65 लोग को फेसलिटी आईसोलेसन में रखा गया है..रूद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा जिला कार्यालय सभागार में अन्य राज्यों से जनपद में आने वाले प्रवासियों व जनपद से अन्य राज्यों में जाने वाले प्रवासियों की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।..रूद्रप्रयाग में शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट मंगेश घिल्डियाल ने जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों को 04 मई से खोले जाने के आदेश दिए है। शासकीय कार्यालयों को सुबह 10ः00 से सायं 4ः00 बजे तक खोले जा सकेगा।...अयोध्या। में तीसरे लॉकडाउन की घोषणा के बाद डीएम अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने शहर में बाइक रैली निकाली अयोध्या जिले के लोगो को किया आगाह, जनपद को नहीं मिलेगी कोई विशेष छूट, जनपद है ऑरेंज जोन में,आवश्यक वस्तुओ की होती रहेगी सप्र्लाइ..