Latest News

प्रसाशन ने सोशल डिस्टेंसिंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया 485 लोगों को केवल दो रुमों में ही रखा.

Click here to Subscribe


Brief News


लाॅक डाउन 4 की शुरुआत हो गयी है ऐसे में लोंगों की समस्या भी बड़ती जा रहीं है काफी लोग गरीबों की पेट की आग बुझाने के लिये आगे आ रहे हैं उनमें से निरंजनि आखाड़े के श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज जो कच्चा राशन तीन रामानन्दी समुदाय के अखाडों को मेलाधिकारी द्वारा वितरण कराया गया... वहीं हरिद्वार कनखल में ओम आरोग्यम योग मन्दिर द्वारा लाॅक डाउन के दौरान गरीब व जरुरतमदों लोगों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहे है।...हरिद्वार भूपतवाला में भारतीय जन सेवा ट्रस्ट ने 31 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया.....लाॅक डाउन में भारत सरकार द्वारा दिए गये दिशा निर्देशानुरूप कुछ ढील देते हुए विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों की उनके गृह जनपदों में वापसी हो रही है। वहीं हरिद्वार निर्मल फार्म व वाटिका फार्म में फसे लागों के लिए वहनों का इन्तजाम न होने पर 485लोग जो बहुत परेशान है जिला प्रसाशन ने उनका सोशल डिस्टेंसिंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया है। 485 लोगों को केवल दो रुमों में ही रखा गयी है।......जैसे कि चैथे लाॅक डाउन के दौरान हरिद्वार तीर्थ नगरी अब रैड़ जाॅन से अब ग्रीन जाॅन आ गया है लेकिन दुकानें भी खुल गयी हैं आॅटों व इ-रिक्शा भी चलने लगें है। लेकिन दुकनों पर ग्राहक नहीं हैं आॅटों और इ-रिक्शा में बैठने वाले यात्री नहीं है वह खाली ही सड़कों पर धमूते नजर आ रहे है। जिन्होंने बैंक से कारोवार करने के लिए लाॅन लिया था उन लोगों का करोबार न चलने की वजह से बैंकों की किस्त जमा नहीं कर पा रहे हैै।..... चमोली जिला प्रशासन ने बरेली के 42 मजदूरों को उनके गतंब्य स्थलों को भेजा गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बरेली प्रशासन से बात करके इन मजदूरों को सुरक्षित घर पहुॅचाने की व्यवस्था की......राज्य के सभी जिलाधिकारियों ने निर्देश दियें है कि ग्रह मंत्रालय के आदेशानुसार जिले में सभी स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान आदि पूर्णतः बंद रहेंगे। सिनेमाघर, शापिंग माल, व्यायाम शाला, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर बार, आडिटोरियम, हाल के साथ ही सभी धार्मिक स्थल, पूजा स्थल जनता के लिए प्रतिबंधित रहेंगे।.....हरिद्वार तीर्थ नगरी में लाॅक डाउन के दौरान खाली देखकर मोतीचूर रेलवे स्टेशन के निकट से जंगल में घुसते हुए हाथियों का एक झुण्ड रेलवे लाइन क्रास करता नजर आया......