Latest News

साडे़ 388 करोड़ के प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार,तीर्थ नगरी में भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने के कार्य में

Click here to Subscribe


Brief News


आज भारत जैसे सोने की चिड़िया कहलाने वाले देश में भ्रष्टाचार अपनी जड़े फैला रहा है। आज भारत में नेताओं सहित सरकारी तंत्र में बहुत व्यक्ति मौजूद हैं जो भ्रष्टाचारी है। आज पूरी दुनिया में भारत भ्रष्टाचार के मामले में 94वें स्थान पर है। यह एक संक्रामक रोग की तरह है। समाज में विभिन्न स्तरों पर व्यापक है आज भ्रष्टाचार की स्थिति यह है कि व्यक्ति रिश्वत के मामले में पकड़ा जाता है और रिश्वत देकर ही छूट जाता है। भ्रष्टाचार हमारे नैतिक जीवन मूल्यों पर सबसे बड़ा प्रहार है। भ्रष्टाचार से जुड़े लोग अपने स्वार्थ में अंधे होकर देश को दीमक की तरह खोखला कर रहे है ऐसा ही बड़ा भ्रष्टाचार हरिद्वार तीर्थ नगरी में सामने आया है जो भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने के कार्य में मापदंडों की अनदेखी कर रहा है बता दें कि इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने मार्च 2019 में साडे़ 388 करोड़ रुपये की लागत से भूमिपूजन कर शुभारंभ किया था जो अब भ्रष्टाचार की भेंट चड़ गया है 66 पेज की निविदा प्रपत्रावली में लिखे नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने के कार्य में मापदंडों की अनदेखी की जा रही है पानी और सीवर की लाईनों के उपर विद्युत लाईनें बिछाई गयी है। जो जगह जगह लाईन बिछाते समय पानी की लाईनें टूट रहीं है ठेकेदारों व इन्जीनियरों, अधिकारियों ने एक दूसरी लाईन से डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं दिया है विद्युत लाईन को लेकर अन्य विभागों के इन्जीनियों का कहना है कि यह नगरी अब बंम पर बसी है कभी भी कोई हादसा हो सकता है।...यहां के व्यापारी भी बहुत नाराज है उनकी आवाज भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। व्यापारी लाॅक डाउन के बाद आन्दोलन की बात भी कह रहे है इस कमीशनखोरी ने देश के नेताओं, अधिकारियों को भ्रष्ट कर दिया है जिसकी वजह से कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। लोगों का मानना है कि विभाग व सरकार आधुनिकीकरण के नाम पर भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने के कार्य में मापदंडों को दरकिनार कर कमीशनखोरी कर पैसे कमाने लग गयी है।....प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने आज जनपद पौडी गढ़वाल के श्रीनगर में वीर चन्द्रसिंह गढवाली राजकीय मेडिकल काॅलेज एवं हेमवती नन्दन बहुगुणा बेस चिकित्यालय की कोविड 19 को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। ........देवप्रयाग में तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड बैठक का काली पट्टी बांधकर विरोध किया उनका मानना है कि उत्तराखण्ड सरकार राज्य के चार धामो व 51 मंदिरो को कब्जे मे लेकर इनकी संपति आदि को हड़पना चाहती है। पुरोहितों ने रोजी रोटी के संकट बारे में भी सरकार को अवगत कराया.......एम्स ऋषिकेश में कोविड पॉजिटिव के पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें संस्थान का एक हेल्थ केयर वर्कर भी शामिल है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान के नेफ्रोलॉजी विभाग में कार्यरत 25 वर्षीय पुरुष नर्सिंग ऑफिसर की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।......हरिद्वार लक्सर में दवाईयांे का छिड़काव कर गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है....जनपद चमोली से 138 लोगों के सैंपल कोरोना जाॅच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 4 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजेटिव तथा 98 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जबकि 36 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड हेल्थ सेंटर गोपेश्वर में कोरोना मरीजों सहित कुल 11 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।........चमोली आॅलवेदर रोड़ निर्माण कार्यो मे अनियमितता पाए जाने पर चमोली जिला प्रशासन ने निर्माण एजेंसी के विरूद्व धारा 133-सीआरपीसी के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य में लगे डम्पर वाहन को सीज कर दिया है। साथ ही निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए सख्त हिदायत दी है बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली चाडे के निकट निर्माण कार्य के दौरान पब्लिक वाहनों को एक-एक घंट तक रोके जाने और सड़क पर पानी का छिडकाव न करने के कारण धूल उडने से लोगों को परेशानी हो रही थी।.... जल्द खोले जायेंगें मन्दिर केन्द्र सरकार लाॅक डाउन में मन्दिरों को खोले जाने पर मंथन कर रही है केन्द्रीय पर्यटन मंत्री पहलादसिंह पटेल ने कहा कि आईसीएमआर की गाईड़ लाईन के आधार पर ही मन्दिरों को खोलने की योजना बनाई जा रही है...आयोध्या के जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने क्वारेन्टाईन सेंटरों का निरिक्षण किया....अयोध्या मण्डल के मण्डलायुक्त एसपी अग्रवाल ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देेश दिये है कि अपने अपने कार्यलयों को नियमित रुप से खोलेंगें और 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चत करेंगें....