Latest News

पैसे मांगते है भ्रष्ट अधिकारी.भाजपा जनप्रतिनिधि ने कहा,भूमिगत लाइन बिछाने में बड़ा भ्रष्टाचार?

Click here to Subscribe


Brief News


बेईमान सियासत के इस न खत्म होने वाले दंगल में अकीदत और ईमानदारी दोनों थक कर चूर हो चुके हैं. मगर फिर भी बेईमान नेताओं, मंत्रियों, अफसरों और बाबुओं की बेशर्मी को देखते हुए लड़ने पर मजबूर हैं. महंगाई, गरीबी, भूख और बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों से रोजाना और लगातार जूझती देश की अवाम के सामने भ्रष्टाचार इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा और सबसे खतरनाक बीमारी है. अगर इस बीमारी से हम पार पा गए तो यकीन मानिए सोने की चिड़िया वाला वही सुनहरा भारत एक बार फिर हम सबकी नजरों के सामने होगा. पर क्या ऐसा हो पाएगा? क्या आप ऐसा कर पाएंगे? क्योंकि भ्रष्टाचार और बेईमानी को बढ़ावा देने में आप भी कम गुनहगार नहीं हैं. मंदिर में दर्शन के लिए, स्कूल अस्पताल में एडमिशन के लिए, ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए, राशनकार्ड, लाइसेंस, पासपोर्ट के लिए, नौकरी के लिए, रेड लाइट पर चालान से बचने के लिए, मुकदमा जीतने और हारने के लिए, खाने के लिए, पीने के लिए, कांट्रैक्ट लेने के लिए, यहां तक कि सांस लेने के लिए भी आप ही तो रिश्वत देते हैं. अरे और तो और अपने बच्चों तक को आप ही तो रिश्वत लेना और देना सिखाते हैं. इम्तेहान में पास हुए तो घड़ी नहीं तो छड़ी. इसी लिए जिसे संस्कार मिलते है वह भष्टाचार का विरोध करता है जिसे संस्कार नहीं मिलते वह भ्रष्टाचार करता है..जिस मुल्क की जनता तरक्की को आदर और सम्मान के साथ देख रही है, वह भारत है. लोग कहते हैं कि हिंदुस्तान में सब कुछ मिलता है, जी हां हमारे पास सब कुछ है. लेकिन हमें यह कहते हुए शर्म भी आती है और अफसोस भी होता है कि हमारे पास ईमानदारी नहीं है. हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में भ्रष्टाचार कितनी गहराई तक उतर चुका है और किस तरह से बेईमानी एक राष्ट्रीय मजबूरी बनकर हमारी नसों में समा चुकी है आज तीर्थ नगरी हरिद्वार में भूमिगत विद्युम लाईन बिछाने में भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधी ही भूमिगत विद्युत लाईन बिछाने में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठा रहे है यहां के संत सरकार से गुहार लगा रहे है लेकिन कमीशनखोरी के लालच में कोई सुनने को तैयार नहीं हैे..आज देश में भाजपा की सरकार है, ईमानदारी का दावा करने वालों की सरकार है, राम मन्दिर बनाने वालों की सरकार है, धारा 370 हटाने वालों की सरकार है, धर्म व संतों को बढ़ावा देने वालों की सरकार है, कोरोना से देश को बचाने वालों की सरकार है लेकिन देवभूमि उत्तराखण्ड़ हरिद्वार तीर्थ नगरी में विद्युत लाईन बिछाने में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच न कर बढावा देने वाली भी भाजपा सरकार है भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाने वाले भाजपा जनप्रतिनिधिओं पर विश्वास न करने वाली भी भाजपा सरकार है, तीर्थ नगरी में हो रहे भ्रष्टाचार को बढावा देने वाली भी भाजपा सरकार है, जनमानस के कहने पर भी भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही न करने वाली भी भाजपा सरकार है..अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम कल से शुरू’ हो चुका है ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास जी ने कहा कि आज से मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो गया है।...गोरखपुर के बेलघाट में रहस्यमयी तरीके से करीब 5 दर्जन चमगादड़ों की मौत हुई है, मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।...उत्तराखंड में चारधाम रोड परियोजना को बढ़ावा देने के लिए बीआरओ की टीम ने उत्तर दक्षिण पोर्टल्स से जुड़कर चंबा के नीचे 440मी.सुरंग बनाने में सफलता हासिल की। चीफ लै0.जनरल हरपाल सिंह ने कहा, ऑस्ट्रियन टेक्नोलॉजी से तैयार की जा रही ये सुरंग अक्टूबर 2020 समय से 3महीने पहले पूरी हो जाएगी..पर्यटन विभाग ने होटल व अन्य आवास इकाइयों के अनुमोदन/ वर्गीकरण की वैधता 30 जून 2020 तक बढ़ाई..कांग्रेस नेता अधीर रंजन चैधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा’ पत्र लिखकर कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार अम्फान चक्रवात से निपटने में फेल रही है इसलिए वहां सेना की और टुकड़ियां भेजी जानी चाहिए।..यूपी...लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय को मिला प्रथम कुलपति। केजीएमयू के वरिष्ठ डॉक्टर एके सिंह बने प्रथम कुलपति सीएम योगी ने चयन को दी मंजूरी...रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी वन्दना ने संक्रमण बचाव के दृष्टिगत जनपद स्तर पर भारतीय रेडक्रास समिति की समीक्षा बैठक ली....पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में कोविड 19 से बचाव एवं नियंत्रण हेतु संबंधित चिकित्साधिकारियांे के साथ बैठक की।....चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल टीम एवं आशा वर्कर के माध्यम से प्रत्येक दिन अधिक से अधिक होम क्वारेंटाइन प्रवासियों की स्वास्थ्य जाॅच कराई जाए.....चीला में दो होथियों की भिड़त में धायल टस्कर हाथी गंगा के रास्ते हरिद्वार आवासिय छेत्र में आना चहता था वन विभाग व राजाजी पार्क की टीम गंगा किनारे पर ही पूरे दिन रोकने के लिए पसीने बहाती रही ढोल नगाडों की मदद से भी शाम तक छस से मस तक नहीं हुए गजराज....