Latest News

रामकृष्ण मिशन कनखल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस दिवस मानवता के प्रतीक थे ईसा मसीह स्वामी नà¤


श्री रामकृष्ण मिशन कनखल में रामकृष्ण परमहंस के मंदिर में आज क्रिसमस दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्रिसमस ट्री को बिजली की लड़ियों और फूलों से सजाक्षया गया ईसा मसीह और मदर मेरी के फोटो को फूलों से सजाया गया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

हरिद्वार 25 दिसंबर । श्री रामकृष्ण मिशन कनखल में रामकृष्ण परमहंस के मंदिर में आज क्रिसमस दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्रिसमस ट्री को बिजली की लड़ियों और फूलों से सजाक्षया गया ईसा मसीह और मदर मेरी के फोटो को फूलों से सजाया गया और मोमबत्तियां जलाई गई और विभिन्न प्रकार के फल फूल चॉकलेट टॉफिया ईसा मसीह और मदर मैरी के लिए क्रिसमस ट्री के नीचे रखी गई रामकृष्ण मिशन द्वारा पूरे देश में रामकृष्ण परमहंस के मठों में हर साल क्रिसमस दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाता है। श्री रामकृष्ण मिशन मठ के सचिव स्वामी नित्य शुद्धानंद महाराज ने कहा कि ठाकुर रामकृष्ण परमहंस एक सिद्ध साधक थे और उनके शिष्य स्वामी विवेकानंद सर्व धर्म समभाव के मानने वाले थे । इसलिए उन्होंने मानवता की साक्षात मूर्ति ईसा मसीह के जन्मदिन को बड़े दिन के रूप में रामकृष्ण मिशन के मठों में मनाने की परंपरा शुरू की ।जो वर्षों से चली आ रही है । क्रिसमस दिवस के दिन मानवता दिवस के रूप में रामकृष्ण मिशन मठों में ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया जाता है। इस अवसर पर स्वामी मंजू महाराज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ समीर चौधरी, स्वामी दयाधिपानंद महाराज डॉ शिवकुमार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों को चॉकलेट और टोपियां बांटी गई।

Related Post