Latest News

ग्रहण पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई


सूर्य ग्रहण व अमावस्या के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का माँ गंगा स्नान करने के लिए हर की पौड़ी पर एकत्रित होते रहे और सूर्य ग्रहण के दौरान हर की पौड़ी घंटाघर ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालु ग्रहण के दौरान जाप व भजन कीर्तन ,गीता का पाठ गंगा किनारे बैठकर कर रहे थे।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

हरिद्वार में आज सूर्यग्रहण के अवसर पर हर की पौड़ी पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई । हरिद्वार में आज सूर्य ग्रहण व अमावस्या के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का माँ गंगा स्नान करने के लिए हर की पौड़ी पर एकत्रित होते रहे और सूर्य ग्रहण के दौरान हर की पौड़ी घंटाघर ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालु ग्रहण के दौरान जाप व भजन कीर्तन ,गीता का पाठ गंगा किनारे बैठकर कर रहे थे। कुछ श्रद्धालु गंगा में खड़े होकर भगवान के नाम से जाप माला भी कर रहे थे सूर्य ग्रहण के पूर्ण होने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर अपने पूर्वजों के नाम से जल, तर्पण भी किया व ब्राह्मणों से संकल्प करा दान किया। इस अवसर पर सभी प्रदेशों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचे इसमें अधिकतर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान से आने वालों की संख्या काफी थी हरिद्वार में काफी ठंड होने के बावजूद भी स्नान पर कम ही असर पड़ा इतनी ठंड होते हुए भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई ग्रहण के दौरान सभी मंदिर बंद रहे व ग्रहण पूर्ण होते ही मंदिरों में पूजा पूजा-पाठ अर्चना की गई माँ गंगा सभा द्वारा मां गंगा की आरती ग्रहण पूर्ण होने के बाद ही की गई माँ गंगा की आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं की की भीड़ उमड़ पड़ी । पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना होते हुए भी श्रद्धालुओं ने सकुशल डुबकी लगाते हुए अपने गणतव्य को वापस हो गए।

Related Post