Latest News

दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी 70 विधानसभाओं में से 67 पर जीतेगी आप: विधानसभा अध्यक्ष,दिल्ली


आज आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल, उत्तराखण्ड नवपरिवर्तन संवाद कार्यक्रम के लिए भूपतवाला पहुंचे । यहां नवपरिवर्तन संवाद में भाग लेते हुए उन्होंने कहा, कि आज देश को आज़ाद हुए 75 साल से ज्यादा हो गए ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल, उत्तराखण्ड नवपरिवर्तन संवाद कार्यक्रम के लिए भूपतवाला पहुंचे । यहां नवपरिवर्तन संवाद में भाग लेते हुए उन्होंने कहा, कि आज देश को आज़ाद हुए 75 साल से ज्यादा हो गए । परंतु देश की स्थिति जस की तस है। महंगाई से जनता त्रस्त है। युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है। आजादी के 75 साल बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। आज़ादी के इन 75 सालों में कई पार्टियों ने जन्म लिया परंतु किसी भी पार्टी ने जनता की सुध नही ली । आम आदमी पार्टी ने मात्र 7 साल की सरकार में दिल्ली की शिक्षा स्वास्थ्य बेहतर कर दिखाया । अरविंद सरकार का शिक्षा मॉडल की तारीफ देश मे ही नही अपितु पूरे विश्व में हो रही है। दिल्ली में जब केजरीवाल की सरकार आयी थी तब दिल्ली का बजट 29 हज़ार करोड रुपये था जो बढ़कर आज 60 हज़ार करोड हो गया। दिल्ली सरकार पूरे देश मे पहली ऐसी सरकार है जो फायदे का बजट देती है । जबकि जिन राज्यो में बीजेपी सरकार में है वहाँ घाटे का बजट है। और ये पार्टियां कहती है कि केजरीवाल सब फ्री दे रहा है। पिछले 20 वर्षो में उत्तराखण्ड की जनता का दोनों पार्टियों ने दोहन करने का काम किया है। प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर बेहद खराब है। उत्तराखण्ड को ऊर्जा प्रदेश कहा जाता है पर यह सबसे महंगी बिजली मिलती है। पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी इस प्रदेश का काम नही आती। यहां का युवा रोजगार के लिए अन्य प्रदेशो को और जाता है। आप की सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं को बाहर नही जाना पड़ेगा । उत्तराखण्ड में आप की सरकार बनने पर 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को देगी। आप की सरकार आने पर केजरीवाल की सभी गारंटी को लागू करेगी। उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता का कांग्रेस और बीजेपी से मोहभंग हो गया है । जैसा आप पार्टी ने 67 सीट जीतकर इतिहास रचा था ऐसे ही उत्तराखण्ड में भी पार्टी इतिहास दोहराएगी । बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई अपने ही लोगो से है जबकि आम आदमी पार्टी की लड़ाई प्रदेश के विकास को लेकर है। उन्होंने कार्यकताओ को महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए चुनाव में उतरने का आह्वान किया। हरिद्वार विधानसभा प्रत्याशी संजय सैनी ने लोगो से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। मंच का संचालन जिला मीडिया प्रभारी अनिल सती ने किया ।इस अवसर पर, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी जिला संगठन मंत्री तनुज शर्मा, शिशुपाल सिंह नेगी, युवा मोर्चा अध्यक्ष किरण कुमार दुबे, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नरेंद्र कोरी, रोहित कश्यप, जिला अध्यक्ष एस सी एस टी मोर्चा सत्येंद्र कुमार, शिव कुमार, पवन कुमार , राकेश यादव, गीता देवी , गायत्री देवी, पूर्णिमा चौटाला, अशोक कश्यप , अर्जून सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post