Latest News

गतिमान परियोजनाओं के स्थलीय निरीक्षण हेतु उत्तराखंड दौरे पर आए भारत सरकार के अपर सचिव वित्त, सà


नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार एवं ऋषिकेश में पूर्ण/गतिमान परियोजनाओं के स्थलीय निरीक्षण हेतु उत्तराखंड दौरे पर आए भारत सरकार के अपर सचिव वित्त, समीर खरे द्वारा आज दिनांक 28-12-2019 को हरिद्वार में चण्डी घाट रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना, 14 एम.एल.डी. एस.टी.पी. सराय एवं 68 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का स्थलीय निरक्षण कर समीक्षा बैठक की गई।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार एवं ऋषिकेश में पूर्ण/गतिमान परियोजनाओं के स्थलीय निरीक्षण हेतु उत्तराखंड दौरे पर आए भारत सरकार के अपर सचिव वित्त, समीर खरे द्वारा आज दिनांक 28-12-2019 को हरिद्वार में चण्डी घाट रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना, 14 एम.एल.डी. एस.टी.पी. सराय एवं 68 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का स्थलीय निरक्षण कर समीक्षा बैठक की गई। समीर खरे द्वारा सर्वप्रथम नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्मित चण्डीघाट रिवर फ्रन्ट डेवलेपमेन्ट परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया जिस दौरान उनके द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम की कार्यदायी संस्था वैपकाॅस लि0 के अधिकारियों के साथ चण्डीघाट रिवर फ्रन्ट डेवलेपमेन्ट परियोजना के संचालन एवं रख-रखाव सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। इसके पश्चात समीर खरे हाईब्रिड एन्यूटी माॅडल पर आधारित नव निर्मित 14 एम.एल.डी. एस.टी.पी. सराय, हरिद्वार स्थलीय निरीक्षण एवं अन्त में 68 एम.एल.डी.एस.टी.पी. के गतिमान निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। समीर खरे द्वारा गतिमान निर्माण कार्यो को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ परियोजनाओं के संचालन एवं रख-रखाव सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी। उक्त निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान राज सिंह, कार्यक्रम निदेशक, राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखण्ड भी मौजूद रहे साथ ही उत्तराखण्ड पेयजल निगम से भजन सिंह, प्रबन्ध निदेशक, के.के. रस्तोगी, महाप्रबन्धक, निर्माण मण्डल (गंगा), आर.के. जैन, परियोजना प्रबन्धक, निर्माण एवं अनुरक्षण ईकाई, हेम जोशी परियोजना अभियन्ता, आशीष चैहान परियोजना अभियन्ता एवं मौहम्मद परवेज अपर परियोजना अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान से श्रीमती निलिमा गर्ग, महाप्रबन्धक (मु0), डी.के. सिंह, अधीक्षण अभियन्ता हरिद्वार एवं अजय कुमार, अधीशासी अभियन्ता हरिद्वार राज्य परियोजना प्रबन्धन गु्रप, नमामि गंगे सेे प्रभात राज, तकनीकी सलाहकार, अनिरूद्ध कुमार, एम. एण्ड ई विशेषज्ञ,पीयूष कुमार सिंह रिवर फ्रन्ट डेवलेपमेन्ट विशेषज्ञ, पूरन चन्द कापड़ी, संचार विशेषज्ञ एवं सन्दीप उनियाल, व्यवस्था समन्वयक जिला प्रशासन से मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, श्री जगदीश लाल, सिटीमजिस्ट्रेट, तहसीलदार आशीष घिल्डयाल, हरिद्वार भी मौजूद रहे।

Related Post