रुद्रप्रयाग से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को आज चुनाव चिह्न आवंटित


विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को आज चुनाव चिह्न आवंटित किए गए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 31 जनवरी, 2022, विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को आज चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया कि विधान सभा क्षेत्र केदारनाथ के लिए कुल 13 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए जिसमें मनोज रावत कांग्रेस को चुनाव चिह्न हाथ, राजाराम सेमवाल भारत की कम्यूनिस्ट माकर््सवादी पार्टी हसिया हथौड़ा, शैैला रानी रावत भाजपा कमल, श्याम लाल चंद्रवाल बहुजन समाज पार्टी हाथी, गजपाल सिंह रावत उत्तराखंड क्रांति दल कुर्सी, बद्रीश समाजवादी पार्टी साइकिल, मनोज कुमार पीपूल्स पार्टी आॅफ इंडिया डेमोक्रेटी फलों की टोकरी, सुमंत तिवारी आम आदमी पार्टी को झाडू, कुलदीप रावत निर्दलीय को गैस स्टोव, देवेश नौटियाल निर्दलीय गैस सिलेंडर, श्रीमती रेखा देवी निर्दलीय को बल्ला, कुलदीप सिंह निर्दलीय को आलमारी तथा सूरत सिंह निर्दलीय को सेब चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। रिटर्निंग अधिकारी 08-रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल ने अवगत कराया कि विधान सभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के लिए 12 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए जिसमें भाजपा के भरत सिंह चैधरी को कमल, कांग्रेस के प्रदीप थपलियाल को हाथ, उत्तराखंड क्रांति दल के मोहित डिमरी को कुर्सी, आम आदमी पार्टी के प्यार सिंह नेगी को झाडू, समाजवादी पार्टी के मोहित को साइकिल, बहुजन मुक्ति पार्टी के बिरेंद्र प्रताप सिंह को चारपाई, कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया सुधीर रौथाण को बाल और हसिया तथा न्याय धर्म सभा (एन.डी.एस.) के लक्ष्मण सिंह को डायमंड तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में महावीर सिंह जगवाण को गैस सिलेंडर, सुधीर नेगी को सिटी, भगवती भगवती प्रसाद को बैटरी टाॅर्च तथा मातवर सिंह को अंगूठी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।

ADVERTISEMENT

Related Post