Latest News

प्रशासन द्वारा मौनी अमावस्या स्नान पर पाबंदी ना लगाने से श्रद्धालु गंगा घाट पर कर सकेंगे स्नान।


हरिद्वार समेत गंगा घाटों मौनी अमावस्या पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकेंगे। प्रशासन ने इस बार किसी भी तरह की कोई भी पाबंदी नहीं लगाई है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 31 जनवरी (विकास शर्मा) हरिद्वार समेत गंगा घाटों मौनी अमावस्या पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकेंगे। प्रशासन ने इस बार किसी भी तरह की कोई भी पाबंदी नहीं लगाई है। सोमवती अमावस्या और मंगलवार, एक फरवरी को मौनी अमावस्या का स्नान पर्व है। हरकी पैड़ी समेत किसी भी गंगा घाट पर स्नान के लिए पाबंदी न होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। हालांकि सोमवती अमावस्या उदया में नहीं आ रही है। ऐेसे में स्नान को लेकर दोपहर बाद ही श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की संभावना है। ‌ हरिद्वार की सीमाओं पर कोरोना लहर की सावधानी के चलते बॉर्डर पर चेकिंग अभियान जारी रहेगा। बॉर्डर पर दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने या 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही इजाजत मिल सकेगी। सोमवती अमावस्या पर स्नान करने के लिए वाले श्रद्धालुओं से मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने की अपील गंगा घाटों पर तैनात पुलिसकर्मी कर रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।

ADVERTISEMENT

Related Post