Latest News

आप पार्टी का वोटर सालेंट और समझदार,अबकी बार आप की बन रही सरकार जनता बना चुकी है मन : राजेन्द्र पाल गौतम,कैबिनेट मंत्री


आम आदमी पार्टी के दिल्ली कैबिनेट के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आज हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा पहुंचे जहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । इसके बाद उन्होंने वहां प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को संबोधित किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी के दिल्ली कैबिनेट के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आज हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा पहुंचे जहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । इसके बाद उन्होंने वहां प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में दोनों ही दल के प्रत्याशी पैसों का जबरदस्त उपयोग कर रहे हैं ,लेकिन आम आदमी पार्टी धन बल का प्रयोग नहीं करती ,क्योंकि आम आदमी पार्टी का वोटर साइलेंट होता है जो चुपचाप अपना वोट देता है उसे पैसों से कोई खरीद नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं है कांग्रेस बीजेपी से ,क्योंकि जनता एक तरफ अपना मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने अपनी घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश की जनता को विश्वास में लिया है और हम यकीन दिलाते हैं कि हमारी सरकार बनते ही जैसे वादे हमने दिल्ली में पूरे की उत्तराखंड में भी सभी वादों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड की जनता के पास एक मजबूत विकल्प है । जब से उत्तराखंड बना यहां के लोगों ने ,यहां की मातृशक्ति ने बहुत बड़ा बलिदान दिया ,लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके सपने कभी पूरे नहीं हो पाएंगे। आज 21 साल बाद भी स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए यहां के लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है ,क्या इसी दिन के लिए उत्तराखंड के शहीदों ने अपनी शहादत दी थी। ऐसे उत्तराखण्ड की कल्पना यहां के लोगों ने नहीं की थी। यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने कई वादे किए थे ,लेकिन दोनों ही दलों ने अपने वादे कभी पूरे नहीं किए लोगों ने एक विश्वास के साथ इन दोनों ही दलों को वोट दिया था लेकिन आम आदमी पार्टी अबकी बार एक मजबूत विकल्प के तौर पर उत्तराखंड में मौजूद है और उत्तराखंड के लगभग हर गांव से लोग दिल्ली में प्रवास करते हैं उन्होंने खुद देखा है कि दिल्ली में किस तरीके से आम आदमी पार्टी ने जनता से किए वादों को पूरा किया है। हमने जो वादे उत्तराखंड की जनता से किए हैं ,जिसमें 300 मिनट बिजली फ्री, युवाओं को शुरुआती 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी और जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक 5000 बेरोजगारी भत्ता ,महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रति माह 18 वर्ष से उपर को ₹1000 ,बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा और दिल्ली की तरह जय भीम विकास मुख्यमंत्री योजना की तरह यहां के युवाओं को मुफ्त कोचिंग की सुविधा आम आदमी पार्टी देगी। उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी पर पूरा भरोसा कर सकती हैं क्योंकि दिल्ली में हमारा सबसे ज्यादा बजट 25 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च होता है। आज प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां जो सरकारें रही हैं वह निकम्मी थीं, क्योंकि उन्होंने यहां लोगों को और प्रदेश को लूटने का काम किया है और जनता अब इस बात का फैसला करेगी कि यह निकम्मे सत्ता में रहेंगे या फिर काम करने वाली आम आदमी पार्टी। और अबकी बार आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है

ADVERTISEMENT

Related Post