Latest News

गोपेश्वर में अंडर 21 व अंडर 25 महिला ओपन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई


खेल महाकुंभ के तहत 11वें दिन शनिवार को स्पोटर्स स्टैडियम गोपेश्वर में अंडर 21 व अंडर 25 महिला ओपन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इसके तहत दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, लम्बीकूद, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताएं संपन्न की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 28 दिसंबर,2019,खेल महाकुंभ के तहत 11वें दिन शनिवार को स्पोटर्स स्टैडियम गोपेश्वर में अंडर 21 व अंडर 25 महिला ओपन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इसके तहत दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, लम्बीकूद, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताएं संपन्न की गई। इस दौरान बालक एवं बालिका वर्ग की बाक्सिंग प्रतियोगिता का ट्रायल मैच भी आयोजित किए गए। महिलाओं की 400 मीटर दौड में ज्योति ने प्रथम, किरन ने द्वितीय व देवकी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड मे अवन्तिका, ज्योति व मनीषा ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही 800 मीटर दौड में शालिनी ने प्रथम, घाट ब्लाक से शालिनी ने द्वितीय तथा माधुरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड में रवीना, पूजा भण्डारी व प्रियंका क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। तीन हजार मीटर दौड में रवीना, पूजा और मनीषा ने क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर कब्जा किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में कर्णप्रयाग ब्लाक से मीनाक्षी ने प्रथम, घाट ब्लाक से बबीता ने द्वितीय तथा कर्णप्रयाग ब्लाक से मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक प्रतियोगिता में बबीता जोशी, बबीता रावत व सुनीता ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरे स्थान पर रही। लम्बी कूद प्रतियोगिता में देवकी, गीता व प्रेरणा तिवारी ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस एकल प्रतियोगिता में बंन्दना, रोशनी व किरन क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। जबकि टेबल टेनिस युगल में शिवानी व नीतू की जोडी पहले स्थान पर, सावित्री व किरन की जोडी दूसरे स्थान पर तथा तनुजा व आंशिका की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। खेल महाकुंभ के 11वें दिन हरीश टम्टा, अजीत नेगी, शैलेन्द्र, कमल किशोर, पृथ्वी सिंह, लता झिंक्वाण, सुनीता कठैत, रेखा रावत, बबीता रावत, रश्मि बिष्ट आदि ने निणार्यक की भूमिका निभाई गई।

Related Post