Latest News

चमोली में मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान एवं पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बà¥


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान, मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान एवं पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 01 जनवरी,2020,जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान, मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान एवं पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने 19 जनवरी 2020 को आयोजित राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान और 06 से 16 जनवरी 2020 तक मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत आयोजित विशेष कैंप अभियान को सफल बनाने हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष और मिशन इन्द्रधनुष के तहत शून्य से दो वर्ष तक का कोई भी बच्चा कार्यक्रम से वंचित न रहे। इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करें। पल्स पोलिया और इन्द्रधनुष अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले शिविरों, आयोजन स्थलों व तिथियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा शून्य से दो वर्ष के सभी छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। डीपीओ को जिले की सभी आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों के टीकाकरण की जानकारी लेने तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करते हुए छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों व ग्राम सभाओं में पोस्टर, बैनर, स्लोगनों के माध्यम से बृहद प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि कोई भी बच्चा पल्स पोलियों खुराक लेने एवं मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण से वंचित न रहे। स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यकतानुसार वाहनों का अधिग्रहण करने को कहा। पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अल्ट्रासांउड केन्द्रों के नवीकरण हेतु शासन से स्पष्ट दिशा निर्देश प्राप्त करने एवं अल्ट्रासांउड पंजीकरण से संबधित जिले में चल रहे कोर्ट केसों का फोलोअप करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग न किए जाने पर जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि भी जारी की है। इस दौरान बताया गया कि 19 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान के तहत शून्य से 5 साल तक 41378 बच्चों को पोलियो खुराक पहुॅचाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के तहत 20 व 21 जनवरी को घर घर जाकर पोलियो खुराक दी जाएगी। इसके लिए 606 पोलियो प्रतिरक्षण बूथ बनाए गए है। अभियान की सफल संचालन के लिए 238 पर्यवेक्षकों व 2424 कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। वही मिशन इन्द्रधनुष के दूसरे चरण 06 से 16 जनवरी 2020 तक (बुधवार, शनिवार और रविवार को छोडकर) सामान्य टीकाकरण से वंचित शून्य से दो वर्ष के 86 बच्चे तथा 22 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 केके सिंह, सीएमएस डा0 जेएस चैफाल, एसीएमओ डा0 दिनेश चैहान, वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 राजीव शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, डीपीओ संदीप कुमार, पीसीपीएनडीटी के जिला समन्वयक संदीप कण्डारी आदि सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post