Latest News

रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय सभा कक्ष में मतगणना हेतु तैनात किए गए माइक्रो आॅब्जर्वर


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन में जिला कार्यालय सभा कक्ष में मतगणना हेतु तैनात किए गए माइक्रो आॅब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायकों को तीन पालियों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 05 मार्च, 2022, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन में जिला कार्यालय सभा कक्ष में मतगणना हेतु तैनात किए गए माइक्रो आॅब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायकों को तीन पालियों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर दोनों विधान सभाओं के रिटर्निंग आॅफिसर भी मौजूद रहे। प्रथम पाली में प्रीकाउंटिंग हेतु तैनात किए गए 48 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें विधान सभा केदारनाथ व रुद्रप्रयाग के लिए तैनात 20-20 कार्मिकों सहित 08 आरक्षित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा द्वितीय पाली में डाकमत्रों की गणना हेतु तैनात किए गए 84 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें केदारनाथ विधान सभा हेतु 28 कार्मिक तैनात किए गए हैं जिसमें 07 माइक्रो आॅब्जर्वर, 07 मतगणना पर्यवेक्षक तथा 14 मतगणना सहायक शामिल हैं। जिसमें 08 कार्मिक आरक्षित हैं। इसी तरह रुद्रप्रयाग विधान सभा में भी 28 कार्मिकों सहित 08 कार्मिक रिजर्व में तैनात किए गए तथा तीसरी पाली में ईवीएम मशीनों की गणना के लिए तैनात किए गए 114 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें दोनों विधान सभाओं के लिए 42-42 कार्मिक तैनात किए गए हैं जिसमें 14 माइक्रो आॅब्जर्वर, 14 मतगणना पर्यवेक्षक तथा 14 मतगणना सहायक शामिल हैं। तथा दोनों विधान सभाओं में 24 कार्मिकों को आरक्षित में रखा गया है तथा 06 रिटर्निंग आॅफिसर तैनात किए गए कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर भास्करानंद पुरोहित, कपिल पाण्डे, किशन रावत द्वारा उपस्थित कार्मिकों को प्रीकाउंटिंग, डाक मतपत्रों एवं ईवीएम मशीनों की गणना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा कि आगामी 10 मार्च को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की होने वाली मतगणना के लिए जो जिम्मेदारी एवं दायित्व जिस अधिकारी एवं कार्मिक को दिए गए हैं वह अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी सावधानी एवं सतर्कता के साथ करें तथा उन्हें जो प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है उसे गंभीरता से प्राप्त करें ताकि मतगणना के समय गलती की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि मतगणना हाॅल में संबंधित प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता भी उपस्थित रहेंगे जिन्हें राउंडवार ईवीएम मशीन द्वारा प्रदर्शित मतदान डिस्प्ले भी दिखाना तथा किस प्रत्याशी के पक्ष में कितने मत पड़े हैं उसे बोलकर भी बताना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दोनों विधान सभाओं की पांच-पांच बूथों की वीवीपैट मशीनों की भी काउंटिंग लाॅटरी प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी।

ADVERTISEMENT

Related Post