Latest News

कांग्रेस प्रदेश महासचिव बनने के बाद पहली बार रानीपुर विधानसभा कार्यालय पर पहुँचने पर संजीव चौधरी का ज़ोरदार स्वागत


उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार कर कांग्रेस प्रदेश महासचिव बनने के बाद पहली बार रानीपुर विधानसभा कार्यालय पर पहुँचने पर संजीव चौधरी का ज़ोरदार स्वागत किया गया । कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव संजीव चौधरी ने कहा पार्टी जो भी ज़िम्मेदारी दी है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार कर कांग्रेस प्रदेश महासचिव बनने के बाद पहली बार रानीपुर विधानसभा कार्यालय पर पहुँचने पर संजीव चौधरी का ज़ोरदार स्वागत किया गया । कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव संजीव चौधरी ने कहा पार्टी जो भी ज़िम्मेदारी दी है और विश्वास जताया है उस पर मैं खरा उतरूँगा साथ ही चौधरी ने कहा की प्रियंका गांधी जी ने उत्तर प्रदेश में जो मेहनत की है उसके परिणाम दस तारीख़ को देखने को मिलेंगे आज चाहे उत्तर प्रदेश हो या उत्तराखंड भाजपा का सफ़ाया तय है और उत्तराखंड में तो कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है जिस प्रकार से भाजपा के भ्रष्टाचार,बेरोगजरी,निजीकरण व महंगाई के चलते आज किसान मज़दूर व गरीब आदमी परेशान है उससे ये तय है भाजपा का वो ही पुराना हाल होने में अब ज़्यादा समय नहीं लगेगा जब इनके मात्र दो सांसद होते थे हाल ही में हुई चुनावो में तो हर प्रदेश से भाजपा की विदाई तय है जनता से भाजपा के विरोध में खुल कर वोट दिया है चौधरी ने कहा भाजपा के केवल जुमलो की पार्टी है और ये झूठे और लुभावने वादे ज़्यादा लम्बे समय तक नहीं टिकते है अब जनता समझ गई है की भाजपा के देश के कुछ बड़े पूँजीपतियों की लिमिटेड फ़र्म है भाजपा को जनता है देश की कोई चिंता नहीं है चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश में आज पूरे देश का मंत्रीमण्डल और भाजपा के देश भर के मुख्यमंत्री मंत्री व नेताओ का घर घर जमावड़ा रहा पर फिर भी जनता ने भाजपा को नकार दिया और जगह जगह विधायक और मंत्रियों को जनता के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा है केवल धर्म के आधार पर लोगो को लड़ा कर सत्ता हासिल करने है सपना अब भाजपा का पूरा होने वाला नहीं है साथ ही चौधरी ने कार्यकर्ताओं से अपील करी की गिनती है मशीनो की पूरी निगरानी रखे भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है स्वागत करने वालों में कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर चौहान,विपिन राणा, संजीव कुमार, बीएन सिंह, एसआर विकल, आर एन पासवान ,आरएस धिमान, नफ़े सिंह,अनिल कुमार,भगवान सिंह तोमर, बलबीर सिंह नेगी, बलदेव सिंह, आरए यादव, सत्यनारायण यादव,राजू,विजय धिमान,बीर सिंह, एसएस चोबे, चिंगारी यादव, आदेश सेनी, निर्मला चिल्वाल, संतोष बिष्ट, गीता कैठेत व ममता भण्डारी आदि उपस्तिथ रहे|

ADVERTISEMENT

Related Post