Latest News

अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी


अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, हरिद्वार द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ग्राम सुल्तानपुर आदमपुर विकासखण्ड लक्सर में एक शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

हरिद्वार। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, हरिद्वार द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ग्राम सुल्तानपुर आदमपुर विकासखण्ड लक्सर में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि हाजी तसलीम अहमद, पूर्व विधायक विधानसभा क्षेत्र लकसर उपस्थित रहे। डा0 बी0सी0 कर्नाटक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हरिद्वार द्वारा शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हरिद्वार द्वारा मुख्यमंत्री हुनर योजना, उच्च शिक्षा हेतु मौलाना आजाद ब्याज मुक्त ऋण योजना, कब्रिस्तान की चाहर दीवारी, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में निर्माण कार्य योजना, अल्पसंख्यक विकास निधि के अन्तर्गत निर्माण कार्य, अल्पसंख्यक समुदाय की कक्षा 10 एंव 12 में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेघावी बालिका प्रोत्साहन योजना तथा आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 एंव पी0सी0एस0जे0 तथा राष्ट्रीय स्तर परीक्षाओं हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना में अधिक अधिक से लाभ प्राप्त करने हेतु सभी औपचारिताओं पर विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि द्वारा मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत कार्यरत् अध्यापकों के लम्बित मानदेय एंव राज्य सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में पुनः स्वघोषित आय प्रमाण पत्र की व्यवस्था लागू किये जाने के लिए कहा गया। शिविर में उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री अतर हसन राही द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों हेतू फर्नीचर एंव कम्प्यूटर तथा उपरोक्तानुसार छात्रवृत्ति योजना में स्वघोषित आय प्रमाण पत्र की व्यवस्था पुनः लागू किये जाने का अनुरोध किया गया है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य हाजी मजाहिर हसन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री ताहिर हसन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री अतर हसन राही, श्री रमजान अली आदि सहित लगभग 376 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Post