Latest News

वूमेंस पावर ग्रुप ने मनाई देसी स्टाइल होली


देहरादून , रुड़की और हरिद्वार से गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही.साथ ही होली के गीत गाकर फूलों से होली खेली. कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध डॉक्टर संध्या शर्मा साहित्यकार मेनका त्रिपाठी एवं निधि खेड़ वाले ने दीप प्रज्वलन के साथ की.

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

वूमेंस पावर ग्रुप की महिलाओं ने अपनी संस्कृति के अनुरूप होली मिलन कार्यक्रम करते हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनोरंजन गेम्स का आयोजन रानीपुर मोड़ स्थित स्थानीय होटल में किया.कार्यक्रम में देहरादून , रुड़की और हरिद्वार से गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही.साथ ही होली के गीत गाकर फूलों से होली खेली. कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध डॉक्टर संध्या शर्मा साहित्यकार मेनका त्रिपाठी एवं निधि खेड़ वाले ने दीप प्रज्वलन के साथ की. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपना आधिपत्य जमाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया वूमेन पावर ग्रुप की अध्यक्षा निधि सचिन खेड़ वाले ने बताया कि इस बार का होली का उत्सव हमने देसी स्टाइल में रखा और पीले रंग का ड्रेस कोड भी निश्चित किया गया. निधि ने बतलाया "अक्सर पंडा समाज की महिलाएं घर में ही अपना सारा जीवन बिता देते हैं वूमेंस पावर ग्रुप एक ऐसा मंच है जिसमें सभी महिलाओं को घर से बाहर निकल अपने लिए भी कुछ सोच रखने की प्रेरणा दी जाती है इसी क्रम में होली का महोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया हमने लगभग 50 ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है." जीवन को एक उत्सव की तरह जीने का अधिकार दे रही है निधि खेड़ावाले.वह आठवीं कक्षा से डांस की ट्रेनिंग देती हैं और अपने समाज की बाकी महिलाओं को भी सक्षम होने की प्रेरणा देती है.कार्यक्रम में हास्य कविता, होली कि ठिठोली, होली पर आधारित खेल का सबने आनंद लिया. सताक्षी गुप्ता ने होली पर आधारित गेम्स खिलाए.होली महोत्सव में हिंदी साहित्यकार मेनका त्रिपाठी, पायल गौतम, दीपाली खजान, मीना शर्मा, शिक्षाविद नूतन शर्मा का विशेष सहयोग रहा. हरिद्वार की डॉ संध्या शर्मा सहित कई महिला डॉक्टर, देहरादून से उपस्थित रही.ज्योतिषाचार्य अनीता कपूर, अरुणा शर्मा, कविता कुमार चिंतक विचारक, वरिष्ठ पत्रकार डॉ राधिका नागरथ मार्शल आर्ट वुशु की राष्ट्रीय कोच एवं सेल्फ डिफेंस ट्रेनर आरती सैनी आदि मौजूद रहे समाजसेवी कमला जोशी ने वूमेन पावर ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि एक मंच पर इतने प्रतिभाशाली महिलाओं को लाना अपने आप में उपलब्धि है सभी ने अपने वुमन एंपावरमेंट पर विचार साझा किए|

ADVERTISEMENT

Related Post