Latest News

धूमधाम से हुआ हुआ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर का ध्वजारोहण


होलिका दहन, छोटी होली के पावन अवसर पर प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए कनखल स्थित प्राचीन मंदिर श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में परंपरा अनुसार भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। होलिका दहन, छोटी होली के पावन अवसर पर प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए कनखल स्थित प्राचीन मंदिर श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में परंपरा अनुसार भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया और मंदिर की चोटी फर ध्वजा स्थापित की गई। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान अर्चक डॉ आनंद बल्लभ जोशी ने बताया कि हनुमान गढ़ी मंदिर का इतिहास 17 वी शताब्दी से पूर्व का है। यह मंदिर 108 मौनी बाबा एवं पंडित नारायण दत्त शास्त्री की साधना स्थली रही है। प्रत्येक वर्ष मंदिर में चार बार रामनवमी, जन्माष्टमी, दीपावली, व होली को धर्म ध्वजा की स्थापना की जाती है। इसके साथ ही भगवान हनुमान का संपूर्ण श्रृंगार किया जाता है। परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी कोरोना काल के बाद बड़ी धूमधाम से भक्तों द्वारा मंदिर को सजाया और विधि विधान से भगवान हनुमान काछोला श्रृंगार और ध्वजा स्थापना के साथ पूजन कार्य संपन्न किया गया। पंडित गजाधर शास्त्री व पंडित विपिन चंद्र भट्ट भी मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post