Latest News

नव वर्ष में युवाओं ने मन्दिर मे भन्डारा आयोजित किया निर्धन बच्चो के लिये।


नव वर्ष 2020 की शुरुआत जरुरतमंद व स्लम बस्तियाँ के बच्चों के लिये आशा की नयी किरण ले के आया। अपना घर गैर सरकारी संगठन के युवा सदस्यों ने स्वयं के पैसों से इन बच्चोँ के लिये भन्डारे का भव्य अयोजन किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

ऑल न्यूज़ भारत,ब्यूरो समाचार,नव वर्ष 2020 की शुरुआत जरुरतमंद व स्लम बस्तियाँ के बच्चों के लिये आशा की नयी किरण ले के आया। अपना घर गैर सरकारी संगठन के युवा सदस्यों ने स्वयं के पैसों से इन बच्चोँ के लिये भन्डारे का भव्य अयोजन किया। गुघाल स्तिथ श्री रघुनाथ मन्दिर परिसर में अपनी पॉकेट मनी, पारिवारिक, रिशतेदारों व समाज के कुछ गणमान्य व्यक्तियों के दान से युवाओं ने निर्धन बालक बालिकाओं को भन्डारे मे भोजन व प्रसाद वितरित किया।अपना घर की संयोजीका देवीशा पंचोली के अनुसार हर वर्ष वो नया साल दोस्तो संग मनाती आयी है पर इस बार उन्होने उन बच्चो के साथ नव वर्ष स्वागत करने का मन बनाया जो शायद नव वर्ष के मायने नही जानते। विद्यार्थी अननया भटनागर जो अपना घर से जुड़ी हुई है व उभरती गायिका है के अनुसार वे निर्धन बच्चो को निशुल्क शिक्षा विगत एक माह से प्रदान कर रहे है। मैट्रो अस्पताल की चिकित्सक सुकन्या अरोरा जो इन युवाओ का समाजसेवा मे मार्गदर्शन करती है के अनुसार हुम सभी को किसी ना किसी रूप मे इस सामजिक कार्य मे जुड़ने की कोशिश करनी चाहिये। आरुशी,जिया,शोना ठाकुर,अनस,नमन ,अमीषा, संचित, कृष्णा व अन्य साथी स्वयंसेवक जी जान से इन वांछित बच्चो को जवाहरलाल नेहरु युवा सेंटर मे शीक्षित करने मे जुटे है।

Related Post