Latest News

पौड़ी में दुग्ध विकास मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की


प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एवं दुग्ध विकास मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने आज सर्किट हाउस पौड़ी में जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 06 जनवरी 2020,प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एवं दुग्ध विकास मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने आज सर्किट हाउस पौड़ी में जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने श्रीनगर में 24 जनवरी से लेकर 06 मार्च 2020 तक राज्य स्तरीय सरस/किसान मेले की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मा0 मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने मुख्य विकास अधिकारी को ब्लाक स्तर पर नव नियुक्त प्रतिनिधियों यथा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों को फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से प्रशिक्षण दिलाये जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि प्रशिक्षण में मा0 मंत्री स्वयं भी प्रतिभाग करेंगे। यही नहीं जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी समेत संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी भी एक-एक सत्र अटेंड करेंगे। उन्होंने श्रीनगर रेस्टोरेंट, खिर्सू होमस्टे आदि के परिचालन के बारे में चर्चा की। मा0 मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा रेलवे परियोजना के तहत श्रीनगर में ऑडिटोरियम, स्टेडियम एवं रामलीला मैदान निर्माण हेतु मा0 मंत्री केंद्रीय रेलवे भारत सरकार से बैठक की गई है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्टेडियम आधुनिकतम सुविधाओं से लैस किया जाना चाहिए जिससे कि यह पूरे उत्तराखंड में आकर्षण का केंद्र हो। बैठक में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 रावत ने 14वें वित के तहत जनपद में हो रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली। साथ ही जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए किये जा रहे कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने श्रीनगर व आसपास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। कहा कि ढिकालगांव पंपिंग येाजना के शुरू होने से खिर्सू ब्लाक के शत प्रतिशत घरों में पानी की आपूर्ति हो जाएगी। कहा कि विकास कार्यों के लिए बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मा0 मंत्री से जनपद के विद्यालयों में प्रातः गढ़वाली वंदना एवं प्रार्थना हेतु वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने की मांग उठाई। जिस पर मा0 मंत्री डा0 रावत ने विद्यालयों को वाद्य यंत्र देने की सहमति प्रदान की। मा0 मंत्री डा0 रावत ने कहा कि ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात हैं उन पंचायतों को कंप्यूटर सुविधा से लैस किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सभी ग्राम सभाओं को सड़क और विद्युत सुविधा मुहैया कराई जा चुकी है। इसके अलावा सभी विद्यालयों को टाटपट्टी से भी मुक्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और बच्चों के हितों को लेकर सभी कार्य पूर्ण किये जाएंगे। उज्जवला योजना के तहत श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में करीब चार सौ अवशेष परिवारांें को विधायक निधि से लाभांवित किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने विधायक निधि, राज्य सेक्टर के कार्यों की भी जानकारी ली। बैठक में क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, जिलाध्यक्ष सम्पत सिंह रावत, अध्यक्ष डीसीबी नरेंद्र सिंह (कुट्टी भाई) दर्जाधारी राज्यमंत्री श्री अण्थवाल, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी डा0 एसके बरनवाल, सहायक परियोजना अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी सतेंद्र सिंह समेत संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Post