Latest News

नागरिकता सांसोधन कानून समय की जरुरत:धन सिंह रावत


06,नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) प्रावधानों को मजबूती से सामने रखते हुए, भाजपा ने सोमवार को गढ़वाल मंडल कमिस्निरी पौड़ी मे बूथ स्तर के संपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें सभी संबंधित जिला कैबिनेट मंत्री, विधायक और जिला अध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत ब्यूरो

पौड़ी। ऑल न्यूज़ भारत ब्यूरो । जनवरी 06,नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) प्रावधानों को मजबूती से सामने रखते हुए, भाजपा ने सोमवार को गढ़वाल मंडल कमिस्निरी पौड़ी मे बूथ स्तर के संपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें सभी संबंधित जिला कैबिनेट मंत्री, विधायक और जिला अध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे। नागरिकता कानून सांसोधन विधयक के समर्थंंन मे राज्य मन्त्री उच्च शिक्षा,दुग्ध उत्पादन,प्रोटोकोल ( स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत ने कहा कि नागरिकता विधयक देश हित में है व इससे किसी विशेष समुदाय या वैध भारतीय नागरिक को किसी प्रकार से डरने की जरुरत नही है। उन्होंने कहा, समर्थन जुटाने के लिए और देश भर में सीएए-एनआरसी को लेकर कुछ विपक्षी दलों द्वारा प्रचारित की जा रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए भाजपा ने यह अभियान शुरू किया है। उत्तराखंड में, जहां अल्पसंख्यक वर्ग भी निवास करता है, हम समाज के सभी क्षेत्रों में इससे जुड़े वास्तविक तथ्य पहुचाय्ंगे व भ्रतियाँ दूर करेंगे । श्रीनगर गढ़वाल विधानसभा से प्रथम बार विधायक रावत ने कहा की कोई भी भारतीय नागरिक अपने धर्म के बावजूद नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में चिंता करने का कोई कारण नहीं है। नागरिकता अधिनियम में संशोधन का हवाला देते हुए, पौड़ी विधायक मनोज कोहली ने कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक रूप से उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना समय की जरूरत है क्योंकि वे अपने-अपने देशों में अत्याचार के शिकार हुए हैं। नगर पालिका चेयरमैन व पुर्व विधायक यशपाल बनाम ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल और कुछ अन्य संस्थाए केवल राजनीतिक कारणों से भ्रान्तियाँ, डर और चिंताओं को हवा देकर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं। “तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसी विपक्षी पार्टियां केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए अल्पसंख्यकों में अराजकता और विद्रोह का माहौल बना रही हैं" बकौल बेनाम । भाजपा के पौड़ी जिला अध्यक्ष सम्पत सिंह रावत ने कहा कि धरातल स्तर के संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से हम निश्चित रूप से ऐसी भ्रांतियों को दूर कर सकेंगे और सीएए को व्यापक समर्थन सुनिश्चित कर सकेंगे। इस अवसर पर ,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,नगर अध्यक्ष क्रांती किशोर,पूर्व सभासद धरमवीर सिंह रावत व बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए।

Related Post