Latest News

हरिद्वार जनता मिलन में मिली 19 शिकायतें में अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया


जनता मिलन में 19 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियो को ससमय निस्तारण प्राथमिकता से करने के आदेश अपर जिलाधिकारी ने दिये।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के0 के0 मिश्रा की अध्यक्षता मे प्रत्येक सोमवार को लगने वाले जनता मिलन का आयोजन रोशनाबाद कलैक्ट्रट सभागार मे किया गया। जनता मिलन में 19 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियो को ससमय निस्तारण प्राथमिकता से करने के आदेश अपर जिलाधिकारी ने दिये। जनता मिलन कार्यक्रम में प्रमुख शिकायतों में ईश्वर सिंह निवासी बुग्गवाला ने परिवार रजिस्टर में नाम न अंकित कराये जाने की शिकायत, रविन्द्र हरिद्वार द्वारा पेरोल की शिकायत के सम्बन्ध में, विजय सिंह गैण्डी खाता द्वारा अवगत कराया कि उनके ग्राम में बने पुल पर खनन वाहनो के चलने से पुल टूटने का खतरा है। अतः खनन वाहनो को पुल से गुजरने की रोक लगाये जाने का आवेदन दिया। परितोष कोर हरिद्वार द्वारा परिवार रजिस्टर में नाम न दर्ज किये जाने की शिकायत की, राजेन्द्र लेवर कालोनी हरिद्वार द्वारा आवंटित प्लाटों पर कब्जा दिलाये जाने की मांग की। दीपक सिंह डालुवाला द्वारा शिकायत की कि कुछ लोगो द्वारा श्मशान घाट पर कब्जा किया हुआ ह,ै उसे कब्जा मुक्त कराने तथा शौचालय बनाये जाने की मांग की। गोपाल शर्मा ज्वालापुर द्वारा विकलांग कोटे से दुकान आवंटित किये जाने का आवेदन दिया। संजय कुमार मुरनी खतीपुर द्वारा उनके गांव में शौचालय निर्माण में हुई अनियमितताओं की शिकायत, राधा गैण्डीखाता द्वारा आवास दिलाये जाने की मांग तथा स्पीड क्राफ्ट के श्रमिको द्वारा कम्पनी से ओवर टाइम, बोनस न दिये जाने की शिकायत की। इस अवसर पर समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post