Latest News

मनुष्य में मनुष्यता का विकास अनुशासन से ही संभव- पं. मिश्रा


शांतिकुंज व्यवस्थापक पं० शिवप्रसाद मिश्र ने कहा कि मनुष्य में मनुष्यता का विकास अनुशासन से ही संभव है और युवाओं में अनुशासनों डालने के लिए एनसीसी प्रशिक्षण का महत्त्वपूर्ण स्थान है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 9 जनवरी, शांतिकुंज व्यवस्थापक पं० शिवप्रसाद मिश्र ने कहा कि मनुष्य में मनुष्यता का विकास अनुशासन से ही संभव है और युवाओं में अनुशासनों डालने के लिए एनसीसी प्रशिक्षण का महत्त्वपूर्ण स्थान है। पं.मिश्र गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में चल रहे 31 उत्तराखण्ड बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन बौद्धिक कक्षा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुशासन से ही श्रमशीलता, नियमितता, सेवा भावना, पारिवारिकता, धर्म निरपेक्षता जैसे गुणों को विकास संभव है। आप लोग शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण के सूत्रों को जीवन में उतारेंगे, तो निश्चित रूप से महानता की ओर बढ़ेंगे और जीवन सार्थक होगा। आप सभी को यह सुनहरा अवसर मिला है, इसे व्यर्थ नहीं जाने दें। इस दौरान पं. मिश्र ने अनुशासित जीवन जीने वाले पं. श्रीराम शर्मा आचार्यश्री सहित अनेक महापुरुषों की जीवन्त संस्मरण साझा किया। कैम्प कमांडेट के अनुसार इस प्रशिक्षण शिविर में हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, देहरादून सहित उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के 650 एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं। जिन्हें अलग-अलग गुु्रपों में विभाजित कर उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास, फाइरिंग, मैप रीडिंग, क्विज आदि का प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। क्विज प्रतियोगिता में अल्फा कंपनी ने प्रथम, चार्ली कंपनी को द्वितीय, ब्रेवो कंपनी को तृतीय एवं डेल्टा कंपनी को चतुर्थ स्थान मिला। इस अवसर पर कैम्प कमांडेण्ट कर्नल यूएस त्रिवेदी, डिप्टी कैम्प कमांडेण्ट कर्नल प्रवीण कुमार भट्ट, सुबेदार मेजर नरबहादुर राणा सहित अनेक अधिकारी शामिल थे।

Related Post