Latest News

शांतिकुंज में एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन


गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में 31 उत्तराखण्ड बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की खूब तालियाँ बटोरीं। तो वहीं कैम्प कमांडेण्ट से प्रमाण पत्र, ट्राफी व मैडल पाकर सभी काफी प्रसन्न दिखाई दिये।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 11 जनवरी। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में 31 उत्तराखण्ड बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की खूब तालियाँ बटोरीं। तो वहीं कैम्प कमांडेण्ट से प्रमाण पत्र, ट्राफी व मैडल पाकर सभी काफी प्रसन्न दिखाई दिये। कैम्प कमांडेट ने बताया कि दस दिन चले इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने योगा, ड्रिल, फाईरिंग, मैप रीडिंग, वैपन ट्रेनिंग, बैटल क्राफ्ट, आदि के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, बालीबाल, शतरंज, वाद-विवाद, ड्राईंग, पेंटिंग, रस्साकस्सी में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। साथ ही कैम्प एरिया में वृहत स्तर पर सफाई अभियान चलाया। शांतिकुंज व्यवस्थापक शिवप्रसाद मिश्र सहित कई विद्वानों ने बौद्धिक सत्र के माध्यम से कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व देसंविवि में आयोजित ज्ञानदीक्षा समारोह के दौरान कैडेट्स ने नगर विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत को गार्ड आफ ऑनर दिया। वहीं गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी से एनसीसी के अधिकारियों एवं कैडेट्स ने भेंटकर आशीष व मार्गदर्शन लिया। इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए गायत्री परिवार प्रमुख डॉ पण्ड्या ने कहा कि शिविर के माध्यम से राष्ट्रीयता, सेवा, अनुशासन जैसे सद्गुणों का कैडेट्स के मन में जो बीज बोया है, यहीं आगे चलकर पुष्पित व पल्लवित होगा, ऐसा विश्वास है। इस अवसर पर कैम्प कमांडेट कर्नल उमाशंकर त्रिवेदी, डिप्टी कैम्प कमांडेण्ट कर्नल प्रवीण कुमार भट्ट, सूबेदार मेजर नर बहादुर राणा, एनसीसी अधिकारी मेजर एके शर्मा, कैप्टन सुशील रावत, वीके शर्मा, प्रीतम सिंह पंवार, युद्धवीर सिंह, आशा सिंह, शशीकांत धीमान सहित 8 जेसीओ, 15 एनसीओ तथा समस्त कैडेट्स उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण शिविर में उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून सहित कई जिलों के जूनियर एवं सीनियर डिवीजन के 650 एनसीसी कैडेट शामिल रहे।

Related Post