Latest News

कुंभ मेला कार्यो को तेजी से पूरा किया जाए-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी


भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के अलावा संत समाज ने संगठित होकर महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जमदग्नि के उत्तरी हरिद्वार स्थित आवास पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि महाकुंभ मेला हिंदुओं की आस्था का प्रतीक पर्व है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 11 जनवरी। भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के अलावा संत समाज ने संगठित होकर महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जमदग्नि के उत्तरी हरिद्वार स्थित आवास पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि महाकुंभ मेला हिंदुओं की आस्था का प्रतीक पर्व है। कुंभ मेले की व्यवस्थाओं में आमजनमानस के अलावा जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार गभीर रूप से विकास कार्यो को कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से धर्मनगरी में होने वाला महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि आदि अनादि काल से महाकुंभ मेला भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म का प्रतीक रहा है। हरिद्वार की जनता महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने में हमेशा से ही सहयोग करती चली आ रही है। राज्य की त्रिवेंद्र सरकार हाईवे से लेकर फ्लाई ओवर त्वरित रूप से पूर्ण करा रही है। निश्चित तौर पर महाकुंभ मेला संत महापुरूषों के आशीर्वाद से सकुशल संपन्न होगा। दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने विचार विमर्श के दौरान कहा कि देवों की नगरी हरिद्वार में होने वाला महाकुंभ अद्भूत व दिव्य रूप से संपन्न होगा। सरकार को महाकुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं व संतों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। महाकुंभ के लिए होने वाले विकास कार्यो को तेजी से पूरा कराया जाए। जनप्रतिनिधि भी कुंभ मेले में अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए विकास कार्यो में सहयोग करें। पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कुंभ मेला प्रारम्भ होने का समय लगातार नजदीक आ रहा है। ऐसे में जल्द से जल्द विकास कार्य पूरे किए जाने चाहिए। जिससे कुंभ मेले के दौरान संतों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। खासतौर पर सड़क, बिजली, पानी, पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए। संतों के शिविरों के लिए भूमि आवंटन, मेला क्षेत्र का विस्तार आदि पर तेजी से काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कुंभ आयोजन के लिए पर्याप्त बजट का आवंटन करना चाहिए। जिससे श्रद्धालुओं व संतों को सुविधाएं मिल सकें। विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि महाकुंभ मे करोड़ों श्रद्धालुओं का आगमन होगा। ऐसे में लकसर क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार किया जाना चाहिए। जिससे श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिल सकें। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि हरिद्वार में होने वाला महाकुंभ भव्य रूप से संपन्न होगा। पीएम मोदी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में महाकुंभ को भव्य व दिव्य रूप संपन्न कराने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं व संतों को विश्वस्तर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, पंकज सहगल, पार्षद महावीर वशिष्ठ आदि सहित कई संतजन व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Post