Latest News

हरिद्वार एसएसपी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ


हरिद्वार पुलिस द्वारा दिनांक 11.01.2020 से दिनांक 17.01.2020 तक चलने वाले 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेथिंल अवूदई कृष्णराज एस द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम प्रति वर्ष मनाया जाता है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार पुलिस द्वारा दिनांक 11.01.2020 से दिनांक 17.01.2020 तक चलने वाले 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेथिंल अवूदई कृष्णराज एस द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम प्रति वर्ष मनाया जाता है। जिसमें पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात आयुष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती कमलेश उपाध्याय, एस0डी0एम0 कुसुम चैहान, ए0आर0टी0ओ0 सुरेन्द्र नेगी, क्षेत्राधिकारी यातायात विजेन्द दत्त डोभाल, क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री पूर्णिमा गर्ग, प्रभारी निरीक्षक यातायात बिपेन्द्र सिंह, निरीक्षक यातायात श्री हितेश कुमार, थानाध्यक्ष कनखल श्री हरिओम राज चैहान एवं महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी के प्लांट हेड सत्यवीर व अजय वर्मा जी मौजूद थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा स्वयं दोपहिया वाहन चलाकर रैली का नेतृत्व किया गया। जिसमें हरिद्वार नगर क्षेत्र की महिला पुलिस अधिकारी/महिला कर्मचारियों द्वारा दोपहिया वाहन से प्रतिभाग किया गया। पुलिस अधि0/कर्म0गणों के लगभग 100 मोटरसाईकिल सवारों के अतिरिक्त जनता के वोलिन्टियर भी सम्मिलित थे। उक्त वाहन रैली शंकराचार्य चैक से प्रारम्भ होकर तुलसी चैक से होते हुए देवपुरा चैक से ऋषिकुल से पुराना रानीपुर मोड़ से शंकर आश्रम चैक से आर्यनगर चैक से दुर्गाचैक से रेलचैकी से सैक्टर-2 बैरियर से भगतसिंह चैक पर रैली का समापन किया गया। जिसमें यातायात पुलिस द्वारा जन-जागरूकता हेतु स्लोगन बनाये गये जिसे मो0सा0 पर बैठे पिलियन राईडर द्वारा प्रचार-प्रसार कराया गया तथा जनता को जागरूक किया गया। उक्त रैली का उद्देश्य जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है इस रैली में दुपहिया वाहन सवारों द्वारा जनता को स्लोगन एवं पम्पलेट बांटकर यातायात नियमों के प्रति जनता को जागरूक किया गया। उक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह जनपद में दिनांक 17.01.2020 तक अलग अलग श्रोतों में चलाते हुए जनता को जागरूक किया जायेगा।

Related Post