Latest News

उत्तराखण्ड में रहने वाला हर व्यक्ति पर्वतीय हैं,पर्वतीय संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाना पहाडी मह


उत्तराखण्ड में रहने वाला हर व्यक्ति पर्वतीय हैं। पर्वतीय संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पहाडी महासभा कार्यक्रम के माध्यम से प्रयास कर रही है। इसी क्रम में 14 जनवरी को पहाडी महासभा हरिद्वार द्वारा मकर सक्रांति उत्तरायणी महापर्व का आयोजन भल्ला काॅलेज मैदान में आयोजित कर रहा है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

उत्तराखण्ड में रहने वाला हर व्यक्ति पर्वतीय हैं। पर्वतीय संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पहाडी महासभा कार्यक्रम के माध्यम से प्रयास कर रही है। इसी क्रम में 14 जनवरी को पहाडी महासभा हरिद्वार द्वारा मकर सक्रांति उत्तरायणी महापर्व का आयोजन भल्ला काॅलेज मैदान में आयोजित कर रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश क शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और विशिष्ट अतिथियों में हरिद्वार मेयर श्रीमती अनिता शर्मा, विधायक रानीपुर आदेश चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रहा्रचारी, कुंभ मेला हरिद्वार आईजी संजय गुंज्याल, कुलपति उत्तराखण्ड आयुविवि के प्रो. डाॅ. सुनील कुमार जोशी और कुलसचिव गुकांविवि प्रो. दिनेश भट्ट होगें। इसकी जानकारी आज प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पहाडी महासभा अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण चैत की चैतवाल लोकगीत गाने वाले अमित सागर की प्रस्तुतियां होगी। कार्यक्रम में सभी वर्गो को आमंत्रित किया गया है। जिनको कार्यक्रम के माध्यम से पर्वतीय संस्कृति को जानने व समझने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में लोक संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य और रगारंग संस्कृति की प्रस्तुति की जाएगी। इतना ही नहीं कार्यक्रम में हर आयु के महिलाओं व बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित होगी। साथ ही समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मान किया जाएगा। और एक स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। प्रेसवार्ता में पहाडी महासभा महामंत्री भुवनेश पाठक, तरूण व्यास, कोष सचिव नंदन सिंह रावत, सांस्कृतिक सचिव त्रिलोेकचंद भट्ट, हरीश भदूला, पूर्व अध्यक्ष अजय, पूर्व महामंत्री दीपक पाण्डे, ललितेन्द्र नाथ, दीपक नौटियाल, मनोज रावत और दीपक जखमोला आदि मौजूद थे।

Related Post