Latest News

चमोली में पतंग फेस्टिवल आयोजित कर लोगों को बेटी बचाओं बेटी पढाओं के प्रति जागरूक किया


मकर संक्राति के अवसर पर स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर, चमोली में पतंग फेस्टिवल आयोजित कर लोगों को बेटी बचाओं बेटी पढाओं के प्रति जागरूक किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 14 जनवरी,2020, मकर संक्राति के अवसर पर स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर, चमोली में पतंग फेस्टिवल आयोजित कर लोगों को बेटी बचाओं बेटी पढाओं के प्रति जागरूक किया गया। पतंग महोत्सव में आसमान चूमती पंतगों के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढाओं का संदेश घर-घर तक पहुॅचाने का प्रयास किया गया। पंतग महोत्सव में जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महिला एवं बाल विकास द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तगर्त आयोजित पंतग महोत्सव का जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वयं पतंग उडाकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे है और सभी अभिभावकों को अपने बेटों की तहर ही बेटियों को भी शिक्षा के समान अवसर प्रदान कर बेटियों को भी शिक्षित बनाना चाहिए। ताकि बेटियां भी जीवन में सफल होकर एक अच्छे समाज बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सके। इस दौरान जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या पाप हैं...., बिन बेटी नहीं चले संसार...., बेटी नही तो बहू कहा से आएगी...., बेटी बचाओ बेटी पढाओ स्लोगन लिखी पतंगे आसमान में उड़ाई गई। पतंग महोत्सव में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज भण्डारी आदि सहित भारी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Related Post