Latest News

योग विभाग की 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वेद निकेतन में किया


उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वाधान में योग विभाग की 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वेद निकेतन में किया जा रहा है। जिसमें देश के अलग अलग राज्यों से छह सौ विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला का उद्घाटन विवि के कुलपति प्रो.ओपीएस नेगी ने किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 14 जनवरी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वाधान में योग विभाग की 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वेद निकेतन में किया जा रहा है। जिसमें देश के अलग अलग राज्यों से छह सौ विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला का उद्घाटन विवि के कुलपति प्रो.ओपीएस नेगी ने किया। प्रो.नेगी ने योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग के माध्यम से भारत फिर से विश्वगुरू बन सकता है। कार्यशाला में विद्यार्थियों को आसन, प्राणायाम, मुद्रा, बन्ध तथा षटकर्म का अभ्यास कराया जा रहा है। तकनीकी सत्रों में अलग-अलग विषय पर विशेषज्ञों केद्वारा योग के गूढ़ पक्षों पर प्रकाश डाला जा रहा है। कार्यशाला का संचालन करते हुए योग विभागाध्यक्ष डा.भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि योग शरीर व मन को स्वस्थ बनाने की विधा के साथ रोजगार का भी एक माध्यम बन गया है। योग के बढ़ते महत्व की वजह से योग प्रशिक्षकों की मांग तेजी से बढ़ रही है। योग का प्रशिक्षण प्राप्त कर योग प्रशिक्षक के रूप में कैरियर बनाया जा सकता है। इस अवसर पर नरेंद्र दीक्षित, नितेश, काजल, प्रियंका, सोनालिका, भावना, दीक्षा, रीता, आरती व यशवन्त आदि मौजूद रहे।

Related Post