Latest News

कोटद्वार में आज राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने शिकायतें सुनी


पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में आज राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को तहसील सभागार में लोगों की शिकायतें सुनी। आयोजित शिविर में कुल 16 शिकायतें दर्ज की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 14 जनवरी 2020, पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में आज राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को तहसील सभागार में लोगों की शिकायतें सुनी। आयोजित शिविर में कुल 16 शिकायतें दर्ज की गई। उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष को राशन कार्ड से संबंधी समस्याओं अवगत कराया। साथ ही पूर्ति विभाग से राशन कार्ड सम्बधी सही जानकारी व सुविधा देने की मांग की। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं, कुछ लोगों ने बीपीएल योजना के अंतर्गत अपात्रों के कार्ड बने होने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराए जाने की मांग की तथा राशनकार्ड को आॅनलाईन करने में समस्या आने की शिकायत की। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। कहा कि मिड-डे-मिल योजना में विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। इस योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिविर में जिला पूर्ति अधिकारी खुशहाल सिंह कोहली ने शिकायत कर्ता के सवालों के जवाब हुए उनकी शंकाओं को निस्तारित किया। इस मौके पर डीपीओ जितेन्द्र कुमार, तहसीलदार डब्बल सिंह रावत, उप शिक्षाधिकारी अभिषेक शुक्ला व पूर्ति निरीक्षक करन क्षेत्री आदि मौजूद रहे।

Related Post