Latest News

गढ़-कुमाऊँ की संस्कृति दिखी पहाड़ी महासभा में


पर्वतीय संस्कृति,लोक कला,पोशाक व्यंजन व संगीत को बेहतरीन तरीके से आज पहाड़ी महासभा द्वारा आयोजित मकर संक्रांति मेले मे सिटी मैदान पर पेश किया गया हजारों की संख्या मे लोग इस उत्सव मे शुमार होने दूर दूर से आये जो की इस कार्यकम की लोकप्रियता को दर्शाता है ।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

हरिद्वार, गढ़वाल ,जनवरी 14,पर्वतीय संस्कृति,लोक कला,पोशाक व्यंजन व संगीत को बेहतरीन तरीके से आज पहाड़ी महासभा द्वारा आयोजित मकर संक्रांति मेले मे सिटी मैदान पर पेश किया गया। हजारों की संख्या मे लोग इस उत्सव मे शुमार होने दूर दूर से आये जो की इस कार्यकम की लोकप्रियता को दर्शाता है । कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्विद्यालय सुनील जोशी व महंत रघुवीर दास महाराज ने ध्वजारोहण कर किया। महापौर अनिता शर्मा ने अपने संबोधन मे कहा की उत्तराखंड के प्रवासी मेहनत,ईमानदारी,राष्ट्र भक्ति के पर्याय है।: रानिपुर विधआयक आदेश चौहान ने पहाड़ी महासभा के आयोजन को सराहा। पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सत्पाल ब्रहमचारि ने कहा की मकर संक्रांति पर्व हमारी साँस्कृतिक व अद्यत्मिक परम्परा का प्रतीक। काबीना मंत्री शहरी विकास के बतौर प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने, सामजिक कार्यो के निर्वाहन मे पहाड़ी महासभा के कार्यो को सराहा और पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष दिनेश जोशी ने धन्यवाद किया ।

Related Post