Latest News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरता दिवस के रूप में मनायेगी महाराणा प्रताप का बलिदान दिवस


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी 19 जनवरी को क्षत्रिय कुलभूषण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का बलिदान दिवस ‘वीरता दिवस’ के रूप में तथा 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर राजपूत पंचायती धर्मशाला परिसर मे यज्ञ का आयोजन किया जायेगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार-14 जनवरी, 2020 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी 19 जनवरी को क्षत्रिय कुलभूषण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का बलिदान दिवस ‘वीरता दिवस’ के रूप में तथा 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर राजपूत पंचायती धर्मशाला परिसर मे यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। क्षत्रिय महासभा के महासचिव डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने बताया कि भारत भूमि सदैव महापुरूषों एवं वीरों की भूमि रही है। ऐसे मे देश के उन असंख्य वीरों का स्मरण करने का भी सौभाग्य प्राप्त होता है जिन्होने दास्ता की बेडियों से देश को मुक्त कराने मे अग्रणी भूमिका निभाई। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष यशपाल सिंह राणा ने कहाॅ कि उस समाज का पतन निश्चित होता है जो समाज अपने वीरों एवं अग्रजों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित नही करता है। कार्यक्रम के लिये आयोजन समिति की एक बैठक मे सभी बिन्दुओं पर विमर्श किया गया। बैठक मे उपाध्यक्ष प्रेमसिह राणा, कोषाध्यक्ष योगेन्द्रपाल सिंह राठौर, नरेन्द्र सिंह चैहान, तनुज शेखावत आदि उपस्थित रहे।

Related Post