Latest News

श्रीनगर में श्री गंगा आरती समिति व रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया


उत्तराखंड में पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है लोग सर्दी के कारण अधिक बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं ऐसे में 10वीं वर्षगांठ पर श्री गंगा आरती समिति एवं रोटरी क्लब श्रीनगर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रींनगर। उत्तराखंड में पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है लोग सर्दी के कारण अधिक बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं ऐसे में 10वीं वर्षगांठ पर श्री गंगा आरती समिति एवं रोटरी क्लब श्रीनगर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के कमजोर वर्ग के सैकड़ों मरीजों को आज वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ एस0डी0 जोशी व डाॅ गोविन्द पुजारी ने मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया । शिविर में अधिकतर मरीज सर्दी में होने वाली बीमारियों से पीड़ित थे सर्दी, जुकाम, बुखार से अधिक पीड़ित है। डॉक्टरों ने मरीजों को देखने के उपरांत ठंड से बचने की सलाह दी और गर्म पानी का उपयोग करने को कहा । वृद्ध मरीजों को घर से बाहर न निकलने की भी सलाह दी इस अवसर पर श्री गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी एवं रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया एवं उनके द्वारा डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। गया इस अवसर पर रोटरी क्लब श्रीगर के अध्यक्ष नवल किशोर जोशी, नरेश नौटियाल, राणाजी, सहित समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे । नगर की जनता ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को बहुत सराहा एवं सभी पदाधिकारियों एवं डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया।

Related Post