Latest News

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई


आज मकर संक्रांति के पावन पर्व के शुभ अवसर पर हरिद्वार हर की पौड़ी पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई गंगा में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने दान, पुण्य भी किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

आज मकर संक्रांति के पावन पर्व के शुभ अवसर पर हरिद्वार हर की पौड़ी पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई गंगा में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने दान, पुण्य भी किया। हिंदू धर्म में मकर संक्रांति की काफी मान्यता है, जिसमें दान, पुण्य किया जाता है और देवताओं को याद किया जाता है. सोमवार सुबह ही देश के कई हिस्सों में मकर संक्रांति के त्योहार के दिन श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे.देश में आज महा संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. श्रद्धालु सूर्य की आराधना कर रहे हैं और गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. हिंदू धर्म में मकर संक्रांति की काफी मान्यता है, जिसमें दान, पुण्य किया जाता है और देवताओं को याद किया जाता है. सोमवार सुबह ही देश के कई हिस्सों में मकर संक्रांति के त्योहार के दिन श्रद्धालु मंदिरों में भगवान के दर्शनों के लिए भीड़ लगी रही। श्रद्धालु सुबह से लाखों की संख्या में गंगा किनारे पहुंचे, गंगा स्नान कर दान किया। बता दें कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है. सूर्य के एक राशि से दूसरी में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं. मकर संक्राति के पर्व को उत्तरायण भी कहा जाता है. मकर संक्राति के दिन गंगा स्नान, व्रत, कथा, दान और सूर्य की उपासना करने का विशेष महत्त्व है. इस पर्व पर हरिद्वार हर की पौड़ी पर सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ चमोली गोचर से वाद्य यंत्रों के साथ मां अनसूया की देव डोली को स्नान के लिए लाया गया और और श्रद्धा पूर्वक स्नान कराने के बाद देव गोली को वापस ले जाया गया मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हरिद्वार कुशाव्रत घाट पर कुमाऊं से आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञोपवीत अनुष्ठान में भाग लिया

Related Post