Latest News

13 वर्षीय अविष्कार करने वाले कन्हैया को स्वामी विवेकानन्द जनहित ट्रस्ट ने किया सम्मानित


भूपतवाला मुखिया गली निवासी कन्हैया ने मात्र 13 वर्ष की आयु में बैटरी चलित चार पहिया गाड़ी का अविष्कार किया, इससे पहले कन्हैया ने इलेक्ट्रिक रोबोर्ड ,हाइड्रोलिक जेसीबी, इलेक्ट्रिक रिमोट कंट्रोल कार,साईकिल में बैटरी मोटर लगाकर इलेक्ट्रिक साईकल में तब्दील किया है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

हरिद्वार, भूपतवाला मुखिया गली निवासी कन्हैया ने मात्र 13 वर्ष की आयु में बैटरी चलित चार पहिया गाड़ी का अविष्कार किया, इससे पहले कन्हैया ने इलेक्ट्रिक रोबोर्ड ,हाइड्रोलिक जेसीबी, इलेक्ट्रिक रिमोट कंट्रोल कार,साईकिल में बैटरी मोटर लगाकर इलेक्ट्रिक साईकल में तब्दील किया है। वर्ष 2019 में अपनी कलाकृति से 15 फुट लंबा रावण का पुतला बना उसे रामलीला को भेंट किया था जिसे श्रीरामलीला समिति भूपतवाला हरिद्वार ने दशहरा मैदान में स्थान दिया था। आज स्वामी विवेकानन्द जनहित ट्रस्ट(रजि०) हरिद्वार संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने कन्हैया के आवास पर जाकर उन्हें सम्मान पत्र दिया और उनके लिए एक पत्र मुख्यमंत्री उत्तराखंड को इस आशा से प्रेषित किया है कि उनके द्वारा कन्हैया को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर सम्मानित किया जाय ! कन्हैया को उनके परिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं बधाई सम्मान देने में अध्यक्ष, हिमांशु सरीन,उपाध्यक् आदित्य सिंह राणा कोषाध्यक्ष श्री अमित, दीपक प्रजापति, आदित्य यादव, गोपाल पाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे, समाजसेवी मनोज निषाद आदि रहे।

Related Post