Latest News

ऑपरेशन शिनाख्त के तहत जनपद पौड़ी टीम द्वारा गुमशुदा कांति देवी को सकुशल बरामद


जनपद पौड़ी के ऑपरेशन शिनाख्त की टीम नंबर-2 के उ0नि0 कृपाल सिंह मय HCP नरेश नौटियाल, कानि0 अनिल कुमार सैनी, कानि0 मुकेश कुमार, कानि0 राजीव कुमार यादव, म0कानि0 अंजू रावत के द्वारा

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जनपद पौड़ी के ऑपरेशन शिनाख्त में दिनांक 01-11-2019 को रतनपुर कुंभीचौड़, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल के क्षेत्र से गुमशुदा श्रीमती कांति देवी जिसकी गुमशुदगी श्री अमर सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम बेहड़ा स्रोत रतनपुर कुंभीचौड़ के द्वारा थाना कोटद्वार में लिखाई गई थी। गुमशुदा सब्जी लेने जाने का बहाना बनाकर अपने पति श्री प्रेम सिंह पुत्र तुलसा बहादुर निवासी बड़ाबल,थाना-बड़ाबल, जिला जाजरकोट, नेपाल हाल पता ग्राम लाटा मल्लाशेरा थाना मनेरीभाली जिला उत्तरकाशी में श्री चंद्र सिंह सजवाण के मकान में बतौर किराएदार रहने के लिए चली गई थी, को टीम पौड़ी द्वारा सुरागरसी पतारसी तथा कड़ी मेहनत करके मुखबिर मामूर करते हुए सूझबूझ का परिचय देकर सकुशल बरामद/ तलाश किया गया। गुमशुदा कांति देवी ने बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेम बहादुर के तथा अपने बच्चों सहित पुत्री सरस्वती व बेटा साहिल के साथ सुख चैन से रह रही है वह बालिग है तथा अपना भला बुरा समझती है और अपनी मर्जी से ही कोटद्वार से गई थी। अब वह कोटद्वार जाना नहीं चाहती है अपने पति प्रेम के साथ रहना चाहती है, तथा यह भी बताया कि मेरे साथ किसी ने किसी भी प्रकार का कोई अपराध नहीं किया है। गुमशुदा को तलाश करने के उपरांत देखा कि और गुमशुदा ने बताया कि मेरी माली हालत ठीक नहीं है तो पुलिस टीम के द्वारा ही इनके खाने और रुकने तथा किराया आदि का सारा वहन पुलिस टीम द्वारा ही किया गया। गुमशुदा ने यह भी बताया कि मेरे बच्चे छोटे छोटे हैं उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है और ठंड का मौसम भी है मैं इस समय ISBT ऋषिकेश में हूँ मैं कोटद्वार जाना नहीं चाहती हूँ यदि कभी भविष्य में मुझे पुलिस या माननीय न्यायालय द्वारा बुलाया जाएगा तो मैं समय से हाजिर हो जाऊंगी।

Related Post