Latest News

राज्य के सभी मतदाताओं के फोटो युक्त निर्वाचन कार्ड EPIC बनाए जा रहे हैं


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के सभी मतदाताओं के New Standard EPIC फोटो युक्त निर्वाचन कार्ड EPIC (Electoral photo Identity Card) बनाए जा रहे हैं। यही नहीं पुराने निर्वाचक कार्डों को भी नये कार्डाें में परिवर्तित किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 17 जनवरी 2020,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के सभी मतदाताओं के New Standard EPIC फोटो युक्त निर्वाचन कार्ड EPIC (Electoral photo Identity Card) बनाए जा रहे हैं। यही नहीं पुराने निर्वाचक कार्डों को भी नये कार्डाें में परिवर्तित किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विधान सभा निर्वाचक नामावली का 01 जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के आधार पर तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अन्तर्गत जारी निर्देशानुसार राज्य के 14,07,220 निर्वाचकों के non Standard old EPIC नम्बरों को New Standard EPIC नम्बर में विस्थापित कर, दिनांक 16 दिसम्बर 2019 को आलेख्य निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जा चुका है। राज्य के उक्त ऐसे सभी निर्वाचकों हेतु नये EPIC की प्रिन्टिग की कार्यवाही गतिमान है,। उन्होंने कहा कि नये EPIC में New Standard EPIC नम्बर के साथ पुराना EPIC नम्बर का भी संदर्भ रहेगा। आयोग द्वारा भविष्य में निर्वाचकों द्वारा नये EPIC नम्बर का प्रयोग किये जाने की भी अपील की गई है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए निर्वाचन विभाग के NVSP Portal पर नये EPIC नम्बर से सर्च की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के ऐसी सभी 14,07,200 निर्वाचक, जिनके non Standard old EPIC नम्बरों को New Standard EPIC नम्बर में विस्थापित किया जा चुका है, उनका जनपदवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार एवं मतदेय स्थलवार तथा मतदातावार विवरण सर्वसाधाण के अवलोकनार्थ निर्वाचन आयोग की वैबसाइट https://ceo.uk.gov.in पर भी उपलब्ध है। New Standard EPIC नम्बर वाले फोटो युक्त निर्वाचन कार्ड EPIC सभी संबंधित मतदाताओं को संबंधित बी.एल.ओ. के माध्यम से शीघ्र ही निशुल्क वितरित किये जायेगें।

Related Post