Latest News

कर्णप्रयाग के नौटी गांव में शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 57 समस्याà¤


आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 57 समस्याएं दर्ज हुई। जिसमें से 26 शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया गया और अवशेष शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों का दिए गए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 17 जनवरी,2020, विकासखण्ड कर्णप्रयाग के नौटी गांव में शुक्रवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 57 समस्याएं दर्ज हुई। जिसमें से 26 शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया गया और अवशेष शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों का दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिविरों के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों को छोटी छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय न आना पडे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकों की टीम ने परीक्षण के बाद 14 दिब्यांग जनों को प्रमाण पत्र भी निर्गत किए गए। बहुउद्देशीय शिविर में बिजली और पीएम आवास के मुद्दे छाए रहे। इसके अलावा सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, गैस वितरण, मनरेगा व सड़क का मुआवजा ना मिलने संबधी शिकायतें भी रखी गई। शिविर में नौटी, तौली, छातोली, कल्याणी, डुंगरी, कनोठ, जसपुर, गैरोली, पुडियाणी, धानई आदि गांवों से पहुॅचे फरियादियों ने क्षेत्र बिजली के झूलते तारों, लो वोल्टेज तथा घरों के ऊपर से बिजली की तारों को हटाने की गुहार लगाई। वही पीएम आवास न मिलने की भी अधिकांश शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत को क्षेत्र में विद्युत की समस्या को तत्काल दूर करने और खण्ड विकास अधिकारी को दोबारा सर्वे कर छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। पीएम किसान योजना के तहत क्षेत्र में कुछ लोगों के छूट जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने क्षेत्र के पटवारी एवं कृषि अधिकारियों को सभी किसानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। वही क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने में हो रही परेशानियों पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बारिश और ठंड के बावजूद क्षेत्रीय जनता ने नौटी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का भरपूर लाभ उठाया।शिविर में ग्राम प्रधान पुडियाणी ने बिजली के झूलते तारो से गांव में बने खतरे, ग्राम छातोली में विद्युत लाइन का सुधारीकरण, नौटी के खागे तोक में लोवोल्टेज की समस्या तथा द्वारिका प्रसाद व श्याम बक्ष ने घर के ऊपर से बिजली के तार शिफ्ट कराने की गुहार लगाई। जिस पर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत को आज ही क्षेत्र भ्रमण कर बिजली से जुड़ी समस्याओं को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। वही सीमा देवी, सुमन कुमार, सुनील, कुंदी लाल, नरेन्द्र लाल आदि ने आवास तथा भोलानंद ने गौशाला सुधार की मांग पर बीडीओ को सर्वे कर मानकों के अनुसार पात्र लाभार्थियों का चयन करने को कहा। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार गरीब व्यक्ति को सबसे पहले पीएम आवास दिया जाएगा और गरीब व्यक्ति के चयन के लिए ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव दिया जाना है। शिविर में सिमली-श्लेश्वर मोटर मार्ग तथा कनूठ-गैरोली मोटर मार्ग का सर्वे होने के बावजूद निर्माण शुरू न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को लंबित सड़कों के निर्माण हेतु शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नौटी-छातोली मोटर मार्ग पर प्रभावित काश्तकारों में पीएमजीएसवाई द्वारा अभी तक मुआवजा वितरण न किए जाने की शिकायत पर भी तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। वही गैरोली में सीसी मार्ग निर्माण में मनरेगा मजदूरी का भुगतान न होने की शिकायत पर बीडीओ को जाॅच कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। शिविर में जू0हा0 पुडियाणी में गणित और अंग्रेजी के शिक्षक न होने से पठन पाठन में हो रही समस्या, प्राथमिक विद्यालय नौटी में छत की मरम्मत तथा जू0हा0 कल्याणी में विद्यालय की फर्स क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। श्रम विभाग से जुड़ी शिकायतों को देखते हुए डीएम ने श्रम परिवर्तन अधिकारी को समाज कल्याण द्वारा जिले में संचालित शिविरों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश जारी किए। शिविर में छातोली व कल्याणी गांव तक गैस वितरण कराने, आटागाड में पुलिया निर्माण, धानई में कब्रिस्तान की चाहरदीवार कराने की समस्याएं भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। जिस पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। शिविर में विभागीय स्टाॅलों के माध्यम से 155 से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा टीम परीक्षण कर 14 लोगों के दिब्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए। वही 31 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की। वही शिविर में कृषि, उद्यान, पशुपालन, सैनिक कल्याण, समाज कल्याण, राजस्व विभाग के स्टाॅलों के माध्यम से भी स्थानीय लोगों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कर्णप्रयाग चन्द्रेश्वरी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य निधि देवी व अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, सीएमओ डा0 केके सिंह, एसडीएम केएस नेगी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड एवं समस्त जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारी तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

Related Post