Latest News

अध्यक्ष विशेष ड्रग यूनिट की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी में आयोजित à¤


माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के माह जनवरी 2019 के प्लान आॅफ एक्शन के अनुपालन में आज दिनांक 17.01.2020 को विशेष ड्रग यूनिट की बैठक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी रवि प्रकाश अध्यक्ष विशेष ड्रग यूनिट की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी में आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 17 जनवरी 2020,माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के माह जनवरी 2019 के प्लान आॅफ एक्शन के अनुपालन में आज दिनांक 17.01.2020 को विशेष ड्रग यूनिट की बैठक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी रवि प्रकाश अध्यक्ष विशेष ड्रग यूनिट की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी रवि प्रकाश अध्यक्ष विशेष ड्रग यूनिट द्वारा उपस्थित सभी सदस्यगणों को अवगत कराया गया कि नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं ) योजना 2015, के तहत विशेष ड्रग यूनिट गठित की गई है। उक्त योजना के मुख्य लक्ष्य है कि आम जनता के बीच विधिक प्रावधानों, विभिन्न नीतियों, कार्यक्रम एवं योजनाओं, स्वापक औषधियों एवं मनःप्रभावी पदार्थों के विजय के साथ-साथ, विद्यालयों, महा विद्यालयों के बच्चों, गली के बच्चों, नगर झोपड़ पट्टी के बच्चों, सुई से ड्रग प्रयोग करने वालों, परिवारों, कैदियों, असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वालों, दवा बेचने वालों, ड्रग प्रयोग करने वालों, यौन कर्मियांे एवं जन साधारण आदि में ड्रग के दुरूपयोग के दुष्प्रभाव के विषय में जागरूकता फैलाना है। बैठक में नशा उन्मूलन एवं नशे से पीड़ित व्यक्ति के उपचार के लिए किये जाने वाले प्रयासों के बारे में चर्चा की गई। इस सम्बन्ध में डा0 रमेश कुंवर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तृतीय पौड़ी गढ़वाल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद पौड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य द्वारा छप्डभ्।छै बैंगलौर तथा ।प्प्डै ऋषिकेश के समन्वय से चिकित्साधिकारियों के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबंधित व्यक्तियों को सलाह/इलाज किया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी पौड़ी रेंज नागदेव की ओर से गठित ड्रग यूनिट के समक्ष अवगत कराया गया कि यदि वन क्षेत्र में वे किसी व्यक्ति को ड्रग्स का उपयोग करते हुए देखते हैं तो वे उन व्यक्तियों के सन्दर्भ में सूचना पुलिस को देंगे। इस सम्बन्ध में पुलिस को भी आदेशित किया गया कि वे ऐसी सूचना पर अविलम्ब स्थल पर पहंुचे तथा इस सन्दर्भ में अपने अधिनस्थ उप निरीक्षकों को आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित करें। बैठक में पुलिस विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा विभिन्न विद्यालयों में समय-समय पर नशे से होने वाली हानि एवं नशा उन्मूलन के संबंध में साक्षरता शिविर आयोजित किये जाते हैं। जिसका छात्रों के द्वारा अनुसरण किया जाता है। बैठक में सुश्री शमा परवीन सचिव विशेष ड्रग यूनिट पौड़ी तथा डा0 रमेश कुंवर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी, श्री रामपाल सिंह रावत नायब तहसीलदार पौड़ी, दीपिका बिष्ट म0उ0नि0न0पु0 कोतवाली पौड़ी, सदस्य विशेष ड्रग यूनिट उपस्थित रहे।

Related Post