Latest News

उत्तराखंड : पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका, रेड अलर्ट जारी


उत्तराखंड के पांच जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के डीएम और आपदा प्रबंधन विभाग को इस संबंध में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पिथौरागढ़ में जिला प्रशासन ने बुधवार को सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट  - 

उत्तराखंड के पांच जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के डीएम और आपदा प्रबंधन विभाग को इस संबंध में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पिथौरागढ़ में जिला प्रशासन ने बुधवार को सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, देहरादून और चंपावत में बुधवार को भारी बारिश की आशंका है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, सभी जिलों के डीएम एवं आपदा प्रबंधन विभाग को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। लोगों से भी पहाड़ी इलाकों में जाने से परहेज करने की अपील की गई है। भारी बारिश से एक एनएच समेत 49 सड़कें बंद, एक की मौत भारी बारिश ने कुमाऊं के कुछ हिस्सों में काफी नुकसान पहुंचाया है।

Related Post