Latest News

60 करोड रुपए की लागत से लगाए जाने वाले पेड़ों के घोटाले की जांच की मांग की हैं


जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में प्रदर्शन कर उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल की ओर से एक ज्ञापन पत्र प्रेषित कर नमामि गंगे योजना के अंतर्गत हरिद्वार में 60 करोड रुपए की लागत से लगाए जाने वाले पेड़ों के घोटाले की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग की हैं।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में आज शाम जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में प्रदर्शन कर उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल की ओर से एक ज्ञापन पत्र प्रेषित कर नमामि गंगे योजना के अंतर्गत हरिद्वार में 60 करोड रुपए की लागत से लगाए जाने वाले पेड़ों के घोटाले की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग की हैं ,इस अवसर पर राजेश रस्तोगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने गंगा के तटों पर वृक्षारोपण के लिए एक बड़ा बजट नमामि गंगे योजना के अंतर्गत हरिद्वार को दिया था किंतु दुर्भाग्य की बात है कि 60 करोड़ रूपये खर्च होने के बाद 60 पेड़ भी गंगा के तटों पर नहीं लगाए गए हैं,रस्तौगी ने कहा कि भाजपा के विधायक, सांसद, अधिकारी और ठेकेदार मिलकर के 60 करोड़ की रकम भ्रष्टाचार के अंतर्गत डकार गए हैं और दुख इस बात का होता है ईमानदार भारत की सरकार ने लकड़ी का चश्मा लगा रखा है उसको पेड़ घोटाले के अभियुक्त दिखाई नहीं दे रहे हैं ,भारत सरकार सोई हुई है ,इसलिए कांग्रेस सेवा दल ने आज रोशनाबाद हरिद्वार में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी महोदय कार्यालय में ज्ञापन पत्र प्रेषित किया है और घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है, ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रदेश अनुशासन समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा , महानगर अध्यक्ष नितिन कौशिक ,जिला महामंत्री मनोहर भट्ट , अनिल शर्मा एडवोकेट, बीनू रोड ,मोहन सैनी, राकेश चौहान , इलम चंद चौहान , आशु शर्मा ,स्वाति शर्मा ,बबीता ठाकुर संगीता भारद्वाज आदि उपस्थित थे ।

Related Post