Latest News

पौड़ी गढ़वाल में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई


जनपद पौड़ी गढ़वाल में आज राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम के तहत सभी बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई। जबकि जनपद मुख्यालय में राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम का जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनोज बहुखण्डी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जे.एस. तेजियान, एवं सीएमएस डा0 आर.एस. राणा ने विधिवत पोलियों बूथ का रिबन काटकर शुभारंभ किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 19 जनवरी 2020,जनपद पौड़ी गढ़वाल में आज राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम के तहत सभी बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई। जबकि जनपद मुख्यालय में राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम का जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनोज बहुखण्डी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जे.एस. तेजियान, एवं सीएमएस डा0 आर.एस. राणा ने विधिवत पोलियों बूथ का रिबन काटकर शुभारंभ किया। जनपद में कुल 56 हजार 9 सौ 33 बच्चों को तीन चरणों में पोलियों की दवाई पिलायी जा रही है। जिसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने समुचित इंतजाम किया है। वहीं संबंधित डाक्टर एवं अधिकारियों द्वारा जनपद के अन्य स्थलों में स्थापित बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जनपद में 778 पोलियों बूथ, 24 ट्राजिट टीम, 27 मोबाईल टीम में पल्स पोलियों की खुराक पिलाने हेतु 3076 वैक्सनेटर तैनात की गई है। तीन दिवसीय पोलियों दवाई पिलाने का कार्यक्रम जारी रहेगा। जिसमें पहला दिन सभी 778 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलायी जा रही है। जबकि तैनात ट्राजिट टीम द्वारा जनपद के आवागमन के प्रमुख स्थल, बस स्टाप आदि स्थानों पर बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाने को तैनात रहेगी। जबकि मोबाईल टीम द्वारा छूटे बच्चों का सर्च कर घर-घर जाकर पालियो की खुराक पिलायी जायेगी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 तालियान ने खिर्सू, श्रीनगर, डांग, कठूली, गोला बाजार श्रीनगर, बेस अस्पताल श्रीनर सहित अन्य स्थानों पर जाकर बूथों का निरीक्षण किया। जबकि संबंधित डाक्टरों द्वारा अन्य बूथों का निरीक्षण किया गया।

Related Post