Latest News

चमोली में सुनवाई दिवस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी


जन सुनवाई दिवस पर सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनता दरवार में पहुॅचे फरियादियों ने सड़क, पेयजल, भूमि का मुआवजा, पेंशन, दैवीय आपदा में भू-धसाव के कारण आवासीय भवन को खतरा, न्याय पंचायत स्तर पर पेंशन शिविर लगवाने, ब्याज रहित कृषि ऋण स्वीकृत करने आदि से जुड़ी 13 शिकायतें रखी। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का प्रभारी जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया गया और विभागों से संबधित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 20 जनवरी,2020, जन सुनवाई दिवस पर सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनता दरवार में पहुॅचे फरियादियों ने सड़क, पेयजल, भूमि का मुआवजा, पेंशन, दैवीय आपदा में भू-धसाव के कारण आवासीय भवन को खतरा, न्याय पंचायत स्तर पर पेंशन शिविर लगवाने, ब्याज रहित कृषि ऋण स्वीकृत करने आदि से जुड़ी 13 शिकायतें रखी। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का प्रभारी जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया गया और विभागों से संबधित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान सीएम हेल्पलाईन, जिला शिकायत प्रकोष्ठ, तहसील दिवस, बहुउद्देशीय शिविर एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की गई। जन सुनवाई में जिप सदस्य अवतार सिंह पुण्डीर ने एमबीबी मोटर मार्ग के किमी.42 से देवपुरी पत्थरकटा मोटर मार्ग, लामबगड-झूमाखेत मोटर मार्ग, लाटूगैर-ठैटुडा मोटर मार्ग तथा थामदेव-कोलानी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू न किए जाने की शिकायत पर प्रभारी जिलाधिकारी ने ईई पीएमजीएसवाई और बिडकुल को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वही मनोटी निवासी थान सिंह ने मनोटी गांव को औली परसारी सड़क से मेरा गांव मेरी सड़क के तहत जोड़ने की गुहार लगाई। बाजबगड निवासी बसंत लाल ने विगत दैवीय आपदा में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर एसडीएम को जांच के निर्देश दिए गए। विमला देवी की फेमली पेंशन न लगने की शिकायत पर मुख्य कोषाधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने को कहा गया। लंगासू, विराज कुंज निवासी राकेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, दिवाकर व संतोष ने एनएच द्वारा पुल निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि का कम मुआवजा दिए जाने की शिकायत पर प्रभारी जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल के एजी को जाॅच कर तत्काल आख्या उपलब्ध कराने को कहा। वही कर्णप्रयाग गांधीनगर निवासी बसंत लाल ने एनएच चैडीकरण में अधिग्रहित भवन का सही मूल्यांकन न किए जाने की शिकायत पर एसडीएम को संबधित अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करने को कहा गया। समाजिक कार्यकर्ता हरिनाथ सिंह ने एनएच पर बैडाणु-भकुण्डा के बीच सड़क पर खतरनाक मोड को सीधा कराने हेतु एनएचआईडीसीएल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पीपलकोटी निवासी राजेन्द्र लाल ने अपनी भूमि पर बने पानी का टैंक न हटाए जाने की शिकायत पर जल संस्थान को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में हापला घाटी के नैल, कलसीर, सिदेली, नौली, जखमाला आदि ग्रामवासियो ने चायबागानों लगाकर स्थानीय निवासियों को रोजगार से जोड़ने की बात रखी। वही देवभूमि स्वायत सहकारिता ने पांच लाख रुपये का ब्याज रहित कृषि ऋण स्वीकृत कराने की गुहार लगाई। प्रभारी जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम बुशरा अंसारी, सीएमओ डा. केके सिंह, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राॅय सहित सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post